FRIDAY,26,JULY,2024/CENTRAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
CENTRAL DESK/RASHTRAVIHARLIVE24.COM NEWS: मशरूम में प्रचुर मात्रा में पौष्टिक गुण है।यह सभी जानते हैं।मशरूम उत्पादन कर आर्थिक समृद्धि ला सकते हैं।यह रोजगार बेरोजगारी मिटाने का सक्षम औजार भी माना जाता है।मशरूम की खेती बहुत कम लागत में भी शुरू कर सकते हैं।इसकी खेती घर के अंदर,छत या घर के बालकोणी में भी कर सकते हैं।मशरूम का उत्पादन गेहूं की भूसी या धान की बिचाली को कुट्टी की तरह बनाकर प्लास्टिक बैग में बीज डालकर इंस्टॉल किया जाता है।बैग में 15 से 20 दिनों में फंगस का आवरण फैल जाता है। इसका पहला उत्पादन 25 से 30 दिनों में लिया जाता है।घर में खाने के लिए 10-20 बैग लगा सकते है।मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण अपने जिला के R SETI कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।