SUNDAY,28,JULY,2025/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/Rashtraviharlive24.com News: जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में आज रविवार को जमुई प्रखंड के हांसडीह गांव अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता सतीश प्रसाद तथा पाराविधिक सेवक स्मिता कुमारी के द्वारा किया गया। जागरूकता शिविर में नशीली दवाओं के रोकथाम एवं उस पीड़ित व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। पैनल अधिवक्ता सतीश प्रसाद ने उपस्थित लोगों को नशीली दवाओ से बचने एवं उससे होने वाले स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं एवं सामाजिक परेशानी के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए जो नशीली दावों का व्यवसाय करते है। नशीली फसल की खेती करने वाले एवं उसका व्यापार करने वालों पर अंकुश लगना चाहिए। लोगों में नशे के विरुद्ध एवं उसका उपयोग न करने के लिए जागरूकता अभियान की आवश्यकता पर जोर दिया। इससे मनुष्य के ज्ञान एवं स्वास्थ्य एवं सामाजिक जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ता है। उन्होंने प्राधिकार द्वारा आम जनों के लिए चलाए जा रहे हैं निशुल्क विधिक सेवा के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने कहा की आवश्यकता पढ़ने से यह जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय अथवा अपने ग्राम के पीएलबी तथा पैनल अधिवक्ता से संपर्क कर सकते हैं। यह सभी सेवाएं निशुल्क प्रदान की जाती है।