THURSDAY,01AUGUST,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
नितेश कुमार की रिपोर्ट
गिद्धौर/जमुई/RASHTRAVIHARLIVE24NEWS: जिले के गिद्धौर रेलवे स्टेशन के निकट बीते बुधवार की देर रात तेज रफ्तार बाइक सवार व्यक्ति सड़क पार कर रहे थे।अचानक एक व्यक्ति सामने आ गया जिसे जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में राह चल रहे व्यक्ति के साथ बाइक सवार युवक भी बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर के द्वारा दोनों घायलों का इलाज किया गया। बाइक सवार घायल युवक की पहचान मुंगेर जिला के रोहित सिंह के पुत्र विमल कुमार सिंह के रूप में हुई है। जबकि घायल व्यक्ति की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के डैनीखांड़ गांव निवासी अनिल पासवान के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विमल कुमार सिंह गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर काम करता है। वह गिद्धौर बाजार की ओर से बाइक पर सवार होकर गिद्धौर रेलवे स्टेशन जा रहा था। बाइक की रफ्तार काफी तेज थी जिस वजह से सड़क पार कर रहे अनिल पासवान को जोरदार टक्कर मारते हुए खुद भी बाइक से गिरकर घायल हो गया। फिलहाल सदर अस्पताल में इलाजरत अनिल पासवान की हालत नाजुक बताई गई है।