Saturday,03August,2024/Local Desk/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/RASHTRAVIHARLIVE24 NEWS:
राष्ट्रीय अंगदान दिवस के अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष का सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया।
2 अगस्त 2024, बिहार विधानसभा सभागार, द्वितीय राष्ट्रीय अंगदान दिवस के पूर्व दिवस पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिषोर यादव द्वारा नेत्रदान का संकल्प लिया गया तथा दधीचि देहदान समिति,बिहार के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यपाल सिक्किम गंगा प्रसाद, महामहिम पद्मश्री बिमल जैन एवं समिति सदस्यों ने अंगवस्त्र एवं सम्मान पत्र भेंटकर हार्दिक अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व के प्रथम देहदानी महर्षि दधीचि ने अपने हड्डियों से निर्मित यह शरीर अपनी आयु पूरी करने के पश्चात ही दान कर दिया था। मृतक के अवयवों का दान कर अमरत्व को प्राप्त किया जा सकता है। हिंदू धर्म में दान की अनूठी परंपरा है। भगवान ने यह शरीर दिया है, अंत में उन्हें ही क्यों न सौप दें।
इस संवेदनशील गैर राजनैतिक विषय पर किसी भी सरकार का आजतक ध्यान नही गया परंतु वर्त्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने मन की बात में दो बार इस समस्या का जिक्र किया साथ ही गत वर्ष स्वैच्छिक अंगदान को बढ़ावा देने हेतु 3 अगस्त को राष्ट्रीय अंगदान दिवस मनाने की घोषणा की।
उन्होंने दधीचि देहदान समिति, बिहार का आभार प्रकट किया कि विगत 10 वर्षो के अथक प्रयास के बाद अब स्वैच्छिक नेत्रदान की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। उन्होंने दधीचि देहदान समिति के ’’कार्निया अंधामुक्त बिहार (ब्वतदमं ठसपदकदमेे थ्तमम ठपींत) के संक्लप को पूरा करने के लिए बिहार की जनता से अपील की कि मृत्यु के बाद अमरत्व प्राप्त करने हेतु ,जीवन की दूसरी पारी खेलने हेतु नेत्रों के दान का संकल्प करें। एक जानकारी के अनुसार बिहार में प्रतिवर्ष 1200 कार्निया की जरूरत है जबकि मुश्किल से कुल 250-300 कार्निया ही प्रतिवर्ष मिल पाता है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि नेत्र अधिकोष (म्लम ठंदा) की सेवाओं को यथाशीघ्र चालू कराएँ ताकि जीवन को सुंदर बनाया जा सकेें।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष गंगा प्रसाद जी ने कहा कि जीवन नश्वर है। जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यं सुनिश्चित है। उसे जलाने या गाड़ने से अच्छा है कि किसी पीड़ित के जीवन में खुशी आ सकें। महामंत्री पद्मश्री बिमल जैन ने बिहार की जनता से अनुरोध किया कि मृत्यु को जीवन का अंत न बनाएँ। नेत्रदान/अंगदान/देहदान का संकल्प लेकर पीड़ित मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी करें।
इस अवसर पर विधानसभा बिहार में नेत्रदानियों/अंगदानियों की स्मृति में पॉच फल का पेड़ मा0 विधानसभा अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव, पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद एवं पद्मश्री बिमल जैन के कर कमलों से हुआ।
सभा को पूर्व अति0 सॉलिसिटर जनरल सत्यदर्शी संजय, डॉ सुभाष प्रसाद जी ने संबोधित किया।
इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष एवं वरीय नेत्र रोग विषेषज्ञ डॉ सुभाष प्रसाद, पूर्व अति0 सालिसिटर जनरल श्री संजय सत्यदर्षी, अरूण सत्यमुर्ति, विनीता मिश्रा,शैलेश महाजन, मनोज सढ़वार, सुनील पूर्वे, संजीव यादव, गोविन्द कानोडिया,ं आनंद प्रधान पवन केजरीवाल, संजय पूर्वे की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।