SATURDAY,10,AUGUST,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/RASHTRAVIHARLIVE 24 NEWS:दधिचि देहदान समिति के द्वारा चिल्ड्रन पार्क जमुई से शहर तक जागरूकता रैली निकालकर लोगों को संदेश दिया।यह कार्यक्रम प्रदीप केशरी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। इस मुहिम में मोहम्मद मोतिउल्लाह ने पत्नी समेत देहदान करने का संकल्प लिया ।इस मौके पर पहुंची जिला अध्यक्ष प्रदीप केसरी ने धर्म से ऊपर उठकर मानव सेवा को प्राथमिकता देने के लिए लोगों से अपील किया , Dr Thanish ने कहा कि अंधापन एक अभिशाप है इसीलिए नेत्रदान सभी को करना चाहिए ,एक आंख से 8 से 10 मरीज को फायदा हो सकता है ,जिला महासचिव दिलीप साहू साहू ने कहा कि देहदान करने से करने से मेडिकल के छात्रों को पढ़ाई करने में सुविधा होगी तभी जाकर एक परिपक्व डॉक्टर बन सकेंगे, संरक्षक चंद्रदेव सिंह ने सभी लोगों को नेत्रदान करने का आवाहन किया ,प्रोफेसर बलवंत सिंह ने बताया कि दोनों की परंपरा युगो युगो से चला आ रहा है डॉक्टर अमर मोदी, शिव शंकर साहू ,पंकज सिंह ,मोहम्मद निसार ने कहा कि इस मुहिम से हम सब जुड़कर समाज को लाभान्वित करेंगे, जिला परिषद सदस्य अनिल साहू ने कहा कि इस संस्था से प्रत्येक मानव जाति को जोड़ना चाहिए,पूर्व मुखिया मनोज गुप्ता ने कहा कि इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है ,कन्हैया जी राजेश सिन्हा समेत अन्य लोग उपस्थित हुए