SUNDAY,11,AUGUST,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
नितेश कुमार की रिपोर्ट
– जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मामले में बने हैं उदासीन
– संक्रमण की बनी है स्थिति, बीमार हो रहे लोग
गिद्धौर/जमुई/RASHTRAVIHARLIVE 24 NEWS: सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ, सुंदर एवं सुदृढ़ बनाने की कवायद में पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से पंचायत व वार्ड स्तर पर लाखों रुपए पानी की तरह खर्च रही है।आलम यह है कि सरकार के इतने कवायद के बाबजूद गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत का वार्ड तेरह स्वच्छ, सुंदर एवं सुदृढ़ ग्रामीण व्यवस्था के परिवेश से काफी दूर है, जिसका ताजा उदाहरण गिद्धौर-झाझा मुख्य मार्ग में पतसंडा पंचायत के छ्तरपुर गांव में जाम नाले पर अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण बरसात का पानी सड़क पर ही जमा रहने के कारण विकास कार्यों में लग रहे पलीते का अंदाजा यहां साफ लगाया जा सकता है। बता दें कि नाले के जाम होने की वजह से वार्ड के गली-मोहल्ले में दुर्गंध के साथ सड़क पर बरसात के जमे गंदे पानी के संपर्क में आकर यहां के लोग जलजनित बीमारी के शिकार हो रहे हैं। वार्ड की गली में बीते कई दिनों से बरसात के पानी का जमाव हो जाने से वार्ड वासियों के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है और जलजमाव से वार्ड के मोहल्लों में संक्रमण पैदा कर रहा है। वार्ड वासियों के इस जटिल समस्या के निदान को लेकर न तो पंचायत के प्रतिनिधि ही गंभीरता दिखा रहें हैं और न ही इस जटिल समस्या से निजात दिलाने के प्रति प्रखंड के पदाधिकारियों का इस ओर ध्यान है। लिहाजा इस वार्ड में जल निकासी की घोर समस्या के कारण वार्ड वासी परेशान हैं। समस्या यह है कि गलियों में जमा गंदा पानी वार्ड वासियों के घरों में घुस जा रहा है जिससे उनका जीना दुभर हो चुका है।
इधर वार्ड तेरह में जल निकासी से जुड़ी समस्या को लेकर युवा समाजसेवी विश्वनाथ यादव, मनोज यादव, सतनदेव यादव, पवन कुमार, राजकुमार शर्मा, राजेन्द्र यादव, भीम यादव, पंकज यादव, रमेश यादव, दशरथ यादव, ललीता देवी, गीता देवी,रंजू देवी,सविता देवी,यशोदा देवी, शंभू यादव सहित अन्य लोग बताते हैं कि पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा हमारे मोहल्ले में जलजमाव से जुड़े इस समस्या के निदान हेतु ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यदि इसपर कोई पहल नहीं किया गया तो हम वार्डवासी समस्या के निदान हेतु मुख्यालय में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएंगे।
वहीं इस संदर्भ में वार्ड सदस्य लक्ष्मण यादव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा इस समस्या से पंचायत के मुखिया एवं प्रखंड के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है। जल्द ही इसका निदान निकाला जाएगा।