WEDNESDAY,14,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRAVIHARLIVE 24 NEWS:आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर विभागों के साथ प्राधिकार के सचिव लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं।यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत जो दिनांक 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी की तैयारी को लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं जमुई जिले के समस्त प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के साथ प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन के द्वारा आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से चर्चा की गई। जमुई जिले के विभिन्न पंचायत के ग्राम कचहरी अंतर्गत लंबित विवादों के निष्पादन के लिए रणनीति तैयार की गई। समस्त प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि ग्राम कचहरी में लंबित वादों को सुलह करने के लिए संबंधित पक्षकार को नोटिस निर्गत कर आपसी सहमति से मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें। प्रत्येक ग्राम स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु कार्य करें। नोटिस का तमिला पक्षकारों को संबंधित पुलिस स्टेशन के चौकीदार के माध्यम से रिसीव करवाए। ग्राम पंचायत स्तर पर सभी सरपंच से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण सुनिश्चित करें। समस्त अधिकारियों ने सचिव महोदय को आश्वासन दिया कि वे इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे।