WEDNESDAY,28,AUGUST,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
नितेश कुमार की रिपोर्ट
जमुई/RASHTRAVIHARLIVE 24 NEWS: म्यूजिकल ग्रुप, जमुई के द्वारा पाश्र्व गायक स्वर्गीय मुकेश की याद में मां भवानी विवाह भवन, जमुई में मुकेश नाईट का आयोजन को किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जमुई नगर परिषद उपाध्यक्ष सह जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स, जमुई अध्यक्ष एवम हिंदू स्वाभिमान बिहार प्रांत सह प्रमुख नीतीश कुमार, जिला परिषद सदस्य सह जन सुराज के संस्थापक सदस्य अनिल साह एवम लोजपा नेता सह समाजसेवी राहुल भवेश ने संयुक्त रूप से फीता कटकर किया।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन जाने माने उद्घोषक कृष्णा राव ने किया।
सर्व प्रथम कार्यक्रम की शुरुआत शंभु सिंह ने मंगल भवन अमंगल हारी के गीतों सी किया। जिसके उपरांत ग्रुप के कलाकार रणजीत कमल ने दीवानों से मत पूछो, नितेश केशरी ने कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है, चरित्र राज ने जिंदगी का नाम दोस्ती, आशुतोष सिन्हा ने दिल का सुना आज एवम अजय गुप्ता ने एक दिन मिट जायेगा माटी के मोल गाना गाकर श्रोताओं को मंत्रमुक्ध का दिया ।
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।