SATURDAY,31AUGUST,2024/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए गए किसान
जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: बिहार पशु विज्ञान विश्व विद्यालय पटना द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बतौर मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि प्रकृति की रक्षा में ही हमसब की सुरक्षा है। मौसम बदल रहा है और इस परिवेश मे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने की जरुरत है । जितने पौध लगाये जाये उनकी सुरक्षा भी की जाये । इनका नुक्सान मानव जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है । इसलिये हर व्यक्ति अपनी मां के नाम एक पौधा अवश्य लगाये और उस पौधे से मां के नाम भावनात्मक रुप से जुड कर उसे सुरक्षा प्रदान करे।
इस कार्य मे पशुपालको की अहम भूमिका है । उन्होने अपील किया कि हर पशुपालक एक पौधा अवश्य लगाये, उसे पर्याप्त कार्बनिक खाद देकर उसकी सुरक्षा करे ।
बिहार के 20 पशुपालको को उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कृषि विज्ञान केंद्र जमुई के प्रमुख डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम मे जमुई के वीरेंद्र मंडल को गौ पालन, विपिन कुमार को बकरी पालन और राजा बाबू केसरी को गौ पालन के क्षेत्र में सम्मानित किया गया।इससे किसानों में हर्ष है।