FRIDAY,27,SEPTEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/RASHTRAVIHARLIVE 24 NEWS: एस बी आई आरसेटी में 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कॉस्ट्यूम ज्वैलरी प्रोडक्शन (वस्त्र आभूषण निर्माण कार्यक्रम ) का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जमुई जिला के विभिन्न प्रखंडों से कुल 35 महिला भाग ले रही है।इस प्रशिक्षण में संस्थान द्वारा डिजाइनर चूड़ी , नेकलेश , मगल सूत्र एवम अन्य आकर्षक आभूषणों को बनाने की कला सिखाई जाएगी ,जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी।
कार्यकर्म का उद्धघाटन संस्थान के निदेशक उपेन्द्र नाथ लाल दास एवम अग्रणी बैंक प्रबंधक (LDM) लक्ष्मी एक्का ने किया। कार्यक्रम का समायोजन संस्था के संकाय सदस्य मिथिलेश कुमार कर रहे हैं।