DM की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित,विभागों द्वारा प्रस्तुत किए गए उपलब्धियों के आंकड़े

Spread the love
0
(0)

SATURDAY,28,SEPTEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS

राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट

जमुई/RASHTRAVIHARLIVE 24 NERWS: जिलापदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की तिमाही समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को समाहरणालय के संवाद कक्ष में आयोजित की गई|बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा उपलब्धियों के आंकड़े प्रस्तुत किए गए|बैठक में बैंक की वार्षिक शाख योजना का लक्ष्य -396383 लाख थी, जबकि कुल 53399  लाख उपलब्धि हासिल हुई|वार्षिक शाख योजना का कुल 13.47% उपलब्धि प्राप्त हुई|

PMEGP की वार्षिक लक्ष्य 213 थी,जबकि उपलब्धि मात्र 36 आवेदन स्वीकृत किए गए और 29 आवेदन का निष्पादन किया गया|`

KCC का वार्षिक लक्ष्य 1954 के विरुद्ध 1183.94 लाख की उपलब्धी मिली|

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संसथान(R SETI) का प्रशिक्षण देने का वार्षिक लक्ष्य वर्ष 2024-2025  में 1100 है जबकि तिमाही रिपोर्ट में मात्र 307 को प्रशिक्षण दिया गया है जिसमे पुरुष -113 और महिला 194 शामिल है|

बैठक में उप विकास आयुक्त.LDM, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक के अलावे सभी बैंकों के जिला समन्वयक ,जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक और आर सेटी के निदेशक शामिल हुए|

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x