MONDAY,14,OCTOBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
नितेश कुमार की रिपोर्ट
जमुई/RASHTRAVIHARLIVE 24 NEWS:
आज सोमवार 14 अक्टूबर 2024 को अपराह्न 2:00 बजे वीर कुंवर सिंह दुर्गा पूजा समिति के द्वारा माता की विदाई दी गई यह विसर्जन स्टेडियम से निकलकर झाझा बस स्टैंड, हनुमान मंदिर चौक, महाराजगंज, अटल बिहारी चौक, अस्पताल, जेल रोड होते हुए बोधवन तालाब में विसर्जन के लिए प्रस्थान की। इस दौरान माता के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ माता के एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों किनारे खड़ी थी। इस दौरान हिंदू स्वाभिमान, जमुई के बिहार प्रांत से प्रमुख एवं जमुई नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद, जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नीतीश कुमार एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास प्रसाद सिंह के द्वारा पेय जल, चाय एवम कोल्डड्रिंक्स की व्यवस्था की गई। यह व्यवस्था जमुई नगर परिषद क्षेत्र के लव कुश गैस एजेंसी खैरा मोड में की गई, जहां श्रद्धालुओं ने चाय, पानी एवं फ्रूटी की व्यवस्था की जिसे पाकर अपने थकान को दूर किया। साथ ही श्रद्धालुओं ने नीतीश कुमार को हृदय से धन्यवाद दिया बताते चले की मम्मविगत का ही वर्षों से माता के विसर्जन के दौरान हिंदू 1स्वाभिमान जमुई के द्वारा 8श्रद्धालुओं के लिए यहां निशुल्क व्यवस्था की जाती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंदू स्वाभिमान के सभी कार्यकर्ता तन मन धन से अपनी सेवा देने में लगे थे।