TUESDAY,15,OCTOBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
नितेश कुमार की रिपोर्ट
गिड़गिड़ाता युवक, फोटो वायरल वीडियो
– मारपीट व छिनतई के लेकर गिद्धौर थाना में दिया आवेदन
– कुड़िला निवासी अरविंद पासवान चौकीदार के पुत्र ने मेले में किया जमकर मारपीट
– मारपीट करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल
गिद्धौर/जमुई/RASHTRAVIHARLIVE 24 NEWS: गिद्धौर मेला में स्थानीय युवक के साथ निकट के गांव के कुछ मनबढ़ू किस्म के युवकों ने जमकर लात घूंसे से पिटाई कर दी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में युवक रहम की भीख मांगता नजर आ रहा है, लेकिन मारपीट करने वाले युवकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है और वे भद्दी गालियां देते हुए लात घूंसे से पिटाई कर रहे हैं और थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। घटना को लेकर पीड़ित गिद्धौर निवासी मोहित केसरी गिद्धौर थानाध्यक्ष को आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में उन्होंने बताया कि सोमवार को गिद्धौर मेला में अपने परिजनों के साथ घूम रहे थे। इसी दौरान तारामाची के समीप गिद्धौर निवासी तारो यादव के पुत्र सनी कुमार यादव एवं कुड़ीला गांव निवासी चौकीदार अरविंद पासवान के पुत्र धर्मपाल पासवान सहित उनके साथ के तीन-चार अन्य अज्ञात लोग, जिन्हें मैं नहीं पहचानता, उन्होंने मुझे बुलाया और भद्दी गालियां देते हुए लात, घूंसे, थप्पड़ से मुझे मारा और मेरा मोबाइल, गले का चेन और चार हजार रुपए नगद छीन लिया। अगली सुबह मुझे कुड़ीला बुलाकर धर्मपाल पासवान ने मेरा मोबाइल मुझे दे दिया, लेकिन गले का चेन और पैसा नहीं दिया। मनबढ़ू किस्म के इन युवकों ने मेरे साथ मारपीट करने के बाद वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में गिद्धौर के मेले में स्पष्ट दिखाई–सुनाई दे रहा है कि मोहित कुमार केशरी को पीटा जा रहा था और वह बार-बार बोल रहा था तुम लोग क्यों मार रहे हो! तुम तो मेरे दोस्त हो। लेकिन चौकीदार अरविंद पासवान का पुत्र धर्मपाल पासवान और उसके साथ के अन्य लड़के बिना कानून के भय के कहर बरपा रहे थे। मेला परिसर में होने के बाद भी स्थानीय प्रशासन का इसकी भनक भी नहीं लगी। गिद्धौर के मेला परिसर में इस तरह की घटना प्रशासन की बड़ी लापरवाही का नतीजा है। घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।