SUNDAY,20,OCTOBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/RASHTRAVIHARLIVE 24 NEWS: कानून आपके द्वार कहावत चरितार्थ करने के लिए सरकार का सराहनीय पहल किया जा रहा है।गांव गांव में विधिक शिविर लगाकर आम हो या खास सभी लोगों को कानून के प्राविधानों के बारे में जानकारियां दी जा रही है।
इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के अदेशानुसार मलयपुर पंचायत भवन बलवाडीह में रविवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर किन्नर को सितारा योजना के तहत उनके कानूनी अधिकार को बताया गया… समाज मे हर ब्यक्ति को बिना भेद भाव के जीने व सम्मान पाने का अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर शिविर का संचालन अधिवक्ता हिमांशु कुमार पांडेय, मलयपुर गांव के वर्तमान मुखिया अनीता देवी, हिंदी जगत के प्रसिद्ध कवि त्रिपुरारी पांडेय , अशोक रावत, किन्नर समाज के अध्यक्ष रानी देवी मोहन कुमार PLV सहित स्थानीय गांव के दर्जनो ग्रामीण महिला उपस्थित हुए।