SUNDAY,27,OCTOBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
नितेश कुमार की रिपोर्ट
इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट प्रतियोगिता ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए खिलाड़ी बधाई के पात्र: प्राचार्य
ट्रॉफी पर के.के.एम कॉलेज का कब्जा खिलाड़ियों के मेहनत, धैर्य और खेल भावना का परिणाम: डॉ.गौरी शंकर
जमुई/RASHTRAVIHARLIVE 24 NEWS:विगत कई दिनों से केकेएम कॉलेज के ग्राउंड में इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट मैच चल रहा था। अंततः फाइनल मैच का मुकाबला कोशी कॉलेज खगड़िया और केकेएम कॉलेज जमुई के बीच रविवार को संपन्न हुआ। फाइनल मैच में कुमार कालिका मेमोरियल महाविद्यालय टीम ने कोशी कॉलेज खगड़िया टीम को 88 रनों से पराजित कर दिया अर्थात ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
टांस कोशी कॉलेज खगड़िया की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। के के एम कॉलेज जमुई टीम के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी करते हुए 206 रनों का स्कोर बनाया है। जमुई टीम के बल्लेबाज विशाल ने 11 रन ,सौरभ चौहान ने 35 रन, मयंक मेहता 24 रन, उत्सव सिंह 20 रनों का योगदान किया। कोशी कॉलेज खगड़िया टीम की तरफ से गेंदबाज राजा और अजीत ने दो- दो विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य हासिल करने के लिए मैदान में उतरी कोशी कॉलेज खगड़िया टीम के खिलाड़ी मुकाबले में प्रायः पीछे दिखाइ दिए तथा टीम 25.01 ओवर में ऑल आउट होकर केवल 120 रन बना पाई। खगड़िया टीम के बल्लेबाज हर्षित आनंद ने 63 रन और निखिल कुमार ने 11 रनों का योगदान दिया।
गौरतलब है कि केकेएम कॉलेज जमुई टीम की ओर से गेंदबाज अमित कुमार पासवान ने धुआंधार 4.1ओवर में 19 रन बना 5 खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं अमन कुमार सिंह ने तीन विकेट प्राप्त किया। क्रिकेट मैच में अंपायर की भूमिका में गौरी शंकर पाल और संदीप रावत थे। जबकि स्कोर का कार्य सुमन कुमार कर रहे थे।
कोशी कॉलेज खगड़िया को 88 रनों से धूल चटाकर केकेएम कॉलेज जमुई की टीम के द्वारा ट्रॉफी जीतने पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चंद्रमा सिंह ने कहा कि इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में ट्रॉफी जीतने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी बधाई और प्रशंसा के पात्र हैं। इसी तरह से कड़ी मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करते हुए क्रिकेट मैच में सफलता की झंडा गाड़ते रहें। इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट मैच में सफल होते हुए स्टेट और नेशनल स्तर के क्रिकेट मैच में पहुंचे यही हमारी शुभकामनाएं है।
राजनीतिक विज्ञान के पीजी हेड डॉ.मनोज कुमार ने कहा कि फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक रहा। केकेएम कॉलेज के खिलाड़ियों में अपने लक्ष्य की प्रति अडिग, टीम भावना, सही रणनीति और सामंजस्य देखने को मिला। जीत के लिए टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं।
स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. गौरी शंकर पासवान ने कहा कि क्रिकेट खिलाड़ियों का जीवन एक टेस्ट मैच के समान होते हैं। क्योंकि खिलाड़ियों के जीवन में उतार-चढ़ाव, संघर्ष, परिश्रम, सहनशीलता, संतुलन और धैर्य की आवश्यकता होती है, जो दोनों टीमों के खिलाड़ियों में यह विशेषताएं परीक्षित हुईं। ट्रॉफी पर केकेएम कॉलेज का कब्जा जमुई के खिलाड़ियों के मेहनत, धैर्य और खेल भावना का ही परिणाम है। कहते हैं कि यदि फील्डिंग अच्छी हो तो हार भी जीत में बदल सकती है। हर बॉल में चौका नहीं होता, प्रतीक्षा भी जरूरी है।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव मो.इमरान अख्तर खान, केकेएम कॉलेज क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉ.सत्यार्थ प्रकाश, क्रिकेट संघ के सक्रिय अध्यक्ष प्रो. रणविजय सिंह,संघ के सक्रिय सदस्य डॉ.अनिंदो सुंदर पोले,डॉ.दीपक कुमार, डॉ.डीके गोयल, प्रो.सरदार राम, प्रो.कैलाश पंडित मैं एक स्वर में कहा कि सही समय पर सही निर्णय लेने वाला टीम ही सफल होता है,जो इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच में हमारे खिलाड़ियों में देखने को मिला। इसी का नतीजा है कि हमारी टीम में ट्रॉफी पर कब्जा किया। कॉलेज कर्मी श्री रवीश कुमार सिंह सुशील कुमार बटेश्वर यादव अरविंद कुमार निरंजन कुमार सिंह आदि दर्जनों छात्र और छात्राएं उपस्थित थे।