आगामी १३ अगस्त 2022 को जमुई में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा,बैंक अधिकारीयों के साथ जिला जज ने बैठक की,दिए आवश्यक निर्देश
JULY 18 2022/LOCAL DESK/BREAKING NEWS /BY D.K. DIXIT
JAMUI:RASHTRA VIHAR LIVE NEWS: व्यावाहार न्यायालय परिसदन जमुई में आगामी 13 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा| कार्यक्रम की सफलता को लेकर 16 जुलाई 2022 को जिला जज अशोक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सभी बैंक अधिकारीयों के साथ बैठक की गई|आयोजित बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय लक्ष्मीकांत मिश्रा भी उपस्थित थे|जिला जज ने सभी बैंक अधिकारीयों से अधिक से अधिक मामले को निपटान के लिए सम्बंधित बकाये ऋण धारकों जो सुलह समझौता के लायक हो उन्हें नोटिश हस्तगत कराने का निर्देश दिया|समझौता के मामले में आमजनों के प्रति नरम रुख अपनाने का अपील भी किया गया जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके|जिनका बैंक खाता NPA हो चूका है उन्हें जागरूकता के लिए प्रचार -प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया है|जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बैठक में भाग लिए सभी बैंक अधिकारीयों को आभार प्रकट किया और राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता में भरपूर सहयोग करने की अपील किया|आयोजित बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक जमुई मिथिलेश कुमार के अलावे सभी बैंकों के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित थे|