Monday July,18,2022/local desk/breaking news/by D.K.Dixit
JAMUI: RASHTRA VIHAR LIVE NEWS: व्यावाहार न्याय सदन जमुई परिसर में आगामी 13 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्दे नजर आवश्यक तैयारी चल रही है|
इसके आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जमुई के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लक्ष्मीकांत मिश्रा ने सभी विभागीय अधिकारीयों के साथ सोमवार को बैठक की|बैठक में सभी अधिकारीयों को लोक अदालत की शतप्रतिशत सफ़लत के लिए आवश्यक निर्देश दिए|उन्होंने कहा कि चिन्हित वादों की सूचि तैयार कर लोक अदालत कार्यालय में शीघ्र अग्रसारित किया जाय ताकि अधिक से अधिक मामले का निस्तारण हो सके|इसके सम्बन्ध में पक्षकारों को सूचित करने एवं उस पर तत्परता से सहयोग करने का भी निर्देश जारी किया गया|उक्त बैठक में आम लोगों के हितों को ध्यान में रखकर मामले का निष्पादन करने पर जोर दिया गया| नालसा नई दिल्ली के निर्देश पर जिला जज अशोक कुमार गुप्ता के आदेशानुसार उक्त बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सभी विभागीय पदाधिकारियों ने भाग लिया|