सौल और गुलदस्ते भेंट कर कमान्डेंट को किया सम्मानित,कहा सुरक्षाबलों की तत्परता से क्षेत्र में अमन-चैन है स्थापित
SUNDAY,07 AUGUST,2022/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
JAMUI:RASHTRA VIHAR LEVE NEWS: दधिची देहदान समिति जमुई के पांच सदस्यीय शिष्टमंडल खैरा के पकरी गाँव स्थित 16वीं एसएसबी बटालियन कैम्प के कमान्डेंट मनीष कुमार से 31 जुलाई को शिष्टाचार मुलाकात की| मौके पर समिति के सदस्यों ने कमान्डेंट को सौल और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया|कमान्डेंट मनीष कुमार की कार्यशैली को समिति के सदस्यों ने सराहना किया और कहा कि सुरक्षाबलों की तत्त्परता से क्षेत्र में अमन-चैन का माहौल स्थापित है| इससे आम लोग शांतिपूर्ण वातावरण में जी रहे हैं|मौके पर कमान्डेंट ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम में समिति के सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की|आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के सभी नागरिकों के घर में तिरंगा लहराना चाहिए इस बात की चर्चा लोगों से किया|उन्होंने कहा कि यह देश की शान और स्वाभिमान की बात है,इसे अक्षुण्ण बनाए रखना हम सभी का नैतिक कर्तब्य है|समिति के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहयोग करने की बात कही|इस मौके पर समिति के जिलाध्यक्ष प्रदीप केशरी ने कमान्डेंट मनीष कुमार को अंगदान ,नेत्र दान संकल्प पत्र भरने के लिए प्रेरित किया|इस पर उन्होंने अपनी सहमती दे दी और अन्य लोगों को प्रेरित करने का आश्वासन दिया|इस अवसर पर दधिची देहदान समिति के संरक्षक शिवदानी बरनवाल ,जिला सचिव श्रीकांत बाबू ,कोषाध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता ,उपाध्यक्ष मनोज कुमार उर्फ़ मंटू के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित थे|