TUESDAY,09,2022/LOCAL DESK /BREAKING NEWS
JAMUI:RASAHTRA VIHAR LIVE NEWS: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय लक्ष्मीपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया|उक्त शिविर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष DLSA, जमुई अशोक कुमार गुप्ता के निर्देश के अलोक में आयोजन किया गया|
आयोजित शिविर में नालसा नई दिल्ली द्वारा संचालित आदिवासियों एवं जनजातियों के संरक्षण एवं प्रवर्तन सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी दी गई|पृष्ठभूमि ,योजना का उद्देश्य ,भेद्वयता समस्याएँ ,शिक्षा से सम्बंधित समस्याएँ ,स्वास्थ्य समस्याएँ ,राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के ध्यान योग्य कदम ,मुक़दमे बाजी से सम्बंधित ,अर्धविधिक स्वयं सेवक (पीएलबी) के साथ अन्य जानकारी शामिल है|
कार्यक्रम का सञ्चालन प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार सिन्हा प्राविधिक सेवक प्रेम कुमार मरांडी द्वारा किया गया|मौके पर लक्ष्मीपुर के ग्राम प्रतिनिधियों ,न्याय मित्रों में वासुदेव यादव ,मुखिया, सरपंच के अलावे आदिवासी समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे|कार्यक्रम आयोजन में लक्ष्मीपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी की अहम भूमिका रही|विदित हो कि यूनाइटेड नेशन द्वारा प्रतिवर्ष 9 अगस्त को आदिवासी एवं जनजाति समाज के लिए विशेष दिवस घोषित किया गया है|इसी परिप्रेक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,जमुई की ओर से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया|इस तरह का कार्यक्रम आयोजन से आदिवासी समाज के लोग काफी उत्साहित नजर आए|कार्यक्रम में स्थानीय गाँव के आदिवासी महिला व पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित हुए|