WEDNESDAY,10,2022/STATE DESK /BREAKING NEWS
PATNA :RASHTRA VIHAR LIVE NEWS: एनडीए से नाता तोड़ने के बाद नितीश कुमार आज आठवीं बार बिहार के कमान संभालेंगे|आज यानि बुधवार दोपहर मुख्यमंत्री का शपथ लेंगे वहीँ राजद नेता तेजस्वी यादव उपमुख्मंत्री बनेंगे|कैबिनेट का विस्तार बाद में किया जाएगा|मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा कि बुधवार को सिर्फ नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ही शपथ लेंगे|नितीश कुमार आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे जबकि तेजस्वी यादव दूसरी बार बिहार के उपमुख्मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता का शपथ लेंगे|नितीश कुमार को सात दलों के 164 विधायकों का इसबार समर्थन मिला इनमे एक निर्दलीय विधायक शामिल होने पर 165 विधायकों का समर्थन के साथ राज भवन में दोपहर दो बजे चिट्ठी लेकर नितीश कुमार जाएँगे|इस बार विधान सभा में बिपक्ष पार्टी की ओर से भाजपा अकेले बैठेगी|इसबार भाजपा के साथ कोई अन्य पार्टियाँ साथ नहीं दे रही है|आंकड़े पर गौर करें तो जदयू-43 विधायक ,राजद -79 विधायक ,सीपीआई -2 विधायक .सीपीएम् -2 विधायक, कांग्रेस -19 विधायक ,सीपीआईएम् एल -12 विधायक निर्दलीय के 01 और हम के 04 विधायक शामिल है|गठबंधन टूटने के बाद भाजपा नेता तीन दिनों तक धरना प्रदर्शन का किया एलान
जदयू गठबंधन टूटने के बाद सत्ता से बे दखल होने के बाद भाजपा नेता तीन दिनों तक धरना –प्रदर्शन करने का एलान कर दिया है|भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने गठबंधन टूटने पर कहा कि नितीश कुमार जी ने जिस प्रकार बिहार की जनता को पीठ में विश्वासघात का खंजर मारा है उन्हें बिहार की जनता कभी माफ़ नहीं करेगी|आने वाले चुनाव में बिहार की जनता उन्हें जरुर सबक