THURSDAY,AUGUST,25,2022/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
KHAIRA,JAMUI,RASHTRA VIHAR LIVE NEWS: जमुई जिला के खैरा प्रखंड स्थित बिहार का सबसे बड़ा जलाशय गरही डैम में इन दिनों बहाव का जलस्तर बिल्कुल कम हो गया है।
गत दिनों पहले 20 अगस्त को बारिश होने से डैम का जल स्तर 4 फिट बढ़ा था।जल स्तर बढ़ने से लगातार दो तीन दिनों से खेती के लिए पानी छोड़ा जा रहा है।24 अगस्त को राष्ट्र विहार की टीम गरही डैम का जल स्तर का पता करने गरही डैम पहुंचे।देखा गया कि डैम में मात्र फ्लो स्तर से 2 फिट आउटलेट से पानी निकल रहा था। ऑपरेटर से पूछे जाने पर कहा कि कुछ दिन पहले डैम में पानी का स्तर शून्य था। वर्ष नही होने के कारण गरही डैम सूखे की स्थिति में है।