FRIDAY,AUGUST,26,2022/SPORTS DESK/BREAKING NEWS
SPORTS NEWS/RASHTRA VIHAR LIVE NEWS: ऐसे तो सभी खेल लोकप्रिय है।खेल ही मनोरंज का एक ऐसा साधन है कि बीमार व्यक्ति को भी स्वास्थ्य बना देता है।लेकिन जब से इंटरनेट का जमाना आया तब से युवाओं को इस कदर उसमे जकड़ लिया कि खेलों के प्रति रुझान ही नही है।जब देखो अपने-अपने मोबाइल में व्यस्त नजर आता है।एक ऐसा समय था,जब खेल को देखने के लिए मैदान के चारो ओर काफी भीड़ जुटती थी और खेल का जमकर आनन्द उठाते थे।उस जमाने में किसी को भी मॉर्निंग वॉक की जरूरत नही पड़ती थी।आज सभी को देखो मॉर्निंग वॉक में लगे हैं।युवा हो या बुजुर्ग सभी किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है।सभी को मॉर्निंग वॉक की आवश्यकता पड़ती है।लेकिन अभी भी कुछ चुनिंदा खेलों को सरकार प्रतिस्पर्द्धा कराती है जिसमे युवाओं का भाविष्य छिपा है।खेल के क्षेत्र में भी कैरियर की असीम संभावनाएं है जिसके द्वारा अपना कैरियर संवार सकता है।जरूरत है खेल का चुनाव करना।पढ़ाई के साथ खेल को भी महत्व दे तो उन्हें अच्छा अवसर मिल सकता है।