FRIDAY,AUGUST,26,2022/SPORTS DESK/BREAKING NEWS
NEWS DESK/RASHTRA VIHAR LIVE NEWS: खेलों की प्रतिस्पर्द्धा धीरे-धीरे लुप्त के कगार पर जा रही है।जब से इंटरनेट का जमाना आया, सभी खेलों में लोगों की रुचि कम देखने को मिलती है।एक जमाना था,जब शहरों से लेकर सुदूरवर्ती गाँवों तक अनेक प्रकार के खेल खेले जाते थे।उस समय लोगों को मॉर्निंग वॉक की भी आवश्यकता नही पड़ती थी। विद्यालयों में खेल की प्रतिस्पर्द्धा करायी जाती थी। ज्यादातर फुटबॉल खेल प्रचलित था।वॉली बॉल भी खेले जाते थे।खेल-खेल में ही लोग एक्सरसाइज कर लेते थे।उस समय मनोरंजन के लिए खेल लोकप्रिय था।छोटे बच्चे से लेकर बड़े-बुजुर्ग भी खेल का आनंद लेते थे।आज के समय में वह सभी खेल छूटता जा रहा है।फिर भी कुछ खेलों को सरकार प्राथमिता देकर प्रतिस्पर्द्धा कराती है।खेल के क्षेत्र में भी कैरियर की असीम संभावनाएं हैं।जरूरत है सिर्फ चुनाव करने की।किसी भी खेल में युवा को महारत हासिल करना चाहिए।अगर सफलता मिलती है तो उसे कैरियर की चिंता मिट जाएगी।लगन और मेहनत की आवश्यकता है।फिर सफलता उसकी कदम चूमेगी। खेल के क्षेत्र में आने के लिए एक अच्छे कोच की आवश्यकता पड़ेगी।इसका चुनाव करें।फिर आगे बढ़े।
खैरा प्रखंड के बिशनपुर पंचायत स्थित कुर्बाटांड चौक पर लगे फ़ास्ट फ़ूड का स्टॉल ,जहाँ सस्ते एवं स्वादिष्ट सभी प्रकार के फ़ास्ट फ़ूड उपलब्ध है| एक बार अवश्य पधारें |प्रो ० -भीम पंडित