पुराने पेंशन की मांग को लेकर प्रदेश के सभी नवनियुक्त शिक्षक,अधिकारी और कर्मचारी काला फीता और स्टीकर लगाकर अपना कार्य करेंगे,बैठक में हुआ निर्णय 

Spread the love
0
(0)
बैठक में उपस्थित

SATURDAY,AUGUST,27,2022/BREAKING NEWS

PATNA  DESK/RASHTRA VIHAR LIVE NEWS:  बिहार के नवनियुक्त शिक्षक,अधिकारी और कर्मचारी पुराने पेंशन की मांग को लेकर 1 सितम्बर 2022 को गले में काला रिबन लगाकर अपना कार्य करेंगे| दिनांक  26 अगस्त को जिला भभुआ के सहकारिता विभाग कार्यालय परिसर में डाक्टर अखिलेन्द्र नाथ तिवारी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में उक्त आशय का निर्णय लिया गया|प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी मीडिया को इस बात की जानकारी दी गई|आहूत बैठक में निर्णय हुआ कि दिनांक 01 सितम्बर 2005 से नियुक्त बिहार राज्य के सभी शिक्षकों,कर्मचारियों एवं अधिकारीयों के लिए न्यू पेंशन योजना लागू है|खेद है कि अभी तक उसे लागू नहीं की गई जिससे योजना का लाभ नहीं मिल रहा है|इसी मांग को लेकर NATIONAL MOVEMENT  FOR  OLD  PENSION  SCHEME (NMOPS)  के बैनर तले लिए गए फैसला को अमल में लाया जाएगा| संगठन के कोषाध्यक्ष अतुल कुमार ने कार्य से जुड़े कुछ फार्म भी वितरण किया और संगठन को और मजबूत दिशा की ओर ले जाने पर जोर दिया गया|आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया| NMOPS  के कई ग्रुप के जगह सिर्फ तीन ग्रुप रखने पर जोर दिया गया| बिहार स्तर ,कैमूर स्तर और पदाधिकारी स्तर तक सिमित रखने पर बल दिया गया|देखा गया कि विभागों के अधिकारीयों तक ठीक से सन्देश नहीं पहुँच पाता है जिससे उनकी उपस्थिति नहीं होती है|स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की आवश्यकता है ,जिसमे नियोजित शिक्षक और एफिलिएटेड कॉलेज के प्राध्यापक भी सम्मिलित किया जाय|इसके अलावे और भी कई महत्वपूर्ण विन्दुओं पर निर्णय लिया गया|बैठक में संगठन को और मजबूत करने की रणनीति तय की गई|बैठक में बिजली विभाग के धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय,संतोष कुमार रविन्द्र कुमार,और मनीष कुमार|कृषि विभाग के विजय कुमार पाण्डेय और अवनीश कुमार सिंह|सहकारिता विभाग के अशोक कुमार,शंकर कुमार,सुजीत कुमार,नीरज कुमार,मनोज कुमार,अजय कुमार,जगन्नाथ कुमार,कृष्णा रजक,और संतोष कुमार|स्वास्थ्य विभाग के मनीष कुमार मिश्र,और संतोष कुमार|शिक्षा विभाग के रविशंकर राम उमा नाथ,धर्मदेव राम और उदयचंद राम उपस्थित हुए|धन्यवाद ज्ञापन बृज बिहारी सिंह ने किया|कार्यक्रम का सफलता पूर्वक प्रबंधन का कार्य संगठन के सचिव सुशिल कुमार सिंह और सहायक सचिव राजीव रंजन श्रीवास्तव ने किया|

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x