सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़,हाई प्रोफाइल की लड़कियां थी शामिल.स्पा सेंटर में चल रहा था यह धंधा 

Spread the love
4.5
(2)
सेक्स रैकेट में शामिल लड़कियां

TUESDAY,AUGUST,30,2022/BREAKING NEWS

DELHI DESK/RASHTRA VIHAR LIVE NEWS: स्पा सेंटर जिसे बॉडी मसाज पार्लर के नाम से जाना जाता है|छोटे-बड़े शहरों में सारे स्पा सेंटर का लगा बोर्ड देखने को मिलेगा|बोर्ड में मसाज कराने का रेट अलग-अलग होता है|सामान्य तरह का बोर्ड लटका होता है जिसे देखकर किसी को शक की सूई नहीं जा सकती|बाहर से दिखने वाला सामान्य सा बोर्ड के भीतर के कमरा में बेहद ही रंगीन की दुनियां होती है जिसका अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल है|बॉडी मसाज देने के नाम पर इन स्पा सेंटर में जिस्म फरोशी का खेल होता है|एक स्पा सेंटर से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ, जहाँ से हाई प्रोफाइल की तीन लडकियां और दो पुरुष को पुलिस ने धर दबोचा|पकडे गए सभी के पास से आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई| केकेपी मैगजीन न्यूज के अनुसार उत्तर प्रदेश के अमरेहा में रोडवेज बस स्टैंड के सामने LIC कार्यालय की गली में एक चौधरी गेस्ट हाउस है|उसी स्पा सेंटर से देह व्यापार का धंधा चल रहा था|मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीओ अभिषेक यादव के नेतृत्त्व में स्थानीय थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने पुलिस बल के साथ छापामारी की ,जहाँ से हाई प्रोफाइल की तीन लड़कियां और दो पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पकडे गए|जिस्म फरोशी में लिप्त एक लड़की और एक लड़का मौके से भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया|सेक्स रैकेट का खुलासा होते ही आस-पास में सनसनी फ़ैल गई|लोग सोचने को मजबूर थे कि इतने बड़े घरानों की लड़कियां इस तरह का गन्दा काम क्यों करती है,पैसे के लिए या फिर मौज-मस्ती केलिए? यह सोचने की बात है|स्थानीय लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं|अमरेहा के पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अमीन चौधरी ने स्पा सेंटर के लिए पंजाब के रूप नगर निवासी महिला को किराये पर दिया था|पकडे गए सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धरा 3,4,और 5 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है|

जानें स्पा सेंटर (बॉडी मसाज पार्लर)की इनसाइड स्टोरी:  

हर छोटे बड़े शहरों में स्पा सेंटर कुकुरमुत्ते की तरह चारों ओर देखने को मिलेगा|एक स्पा सेंटर की पूरी हकीकत एक शख्स ने नाम नहीं छपने के शर्त पर बताया कि स्पा में प्रवेश करते ही रिसेप्शन काउंटर पर एक खूब सूरत लड़की से सामना होता है|वह लड़की स्पा सेन्टर पर आने वाले सभी ग्राहक को वेलकम करती है और स्पा का रेट बताती है|स्पा में प्रवेश शुल्क 800 रूपये से 1500 रूपये तक का होता है|

स्पा के कमरा में बेहद ही आकर्षक बेड लगा होता है|या यों कहें कि एक कीमती पलंग लगा होता है जिसपर मखमली चादर होती है|उस चादर पर सफ़ेद रंग की पतली जो टिशू पेपर की तरह होता है|जिस पर एक बार सोने के बाद वह बदल दिया जाता है|यानि यूज एंड थ्रो कह सकते हैं|बाथरूम के दरवाजे भी आकर्षक जिस पर बड़े-बड़े ग्लास लगा था|कमरा के अन्दर लाल डिम्ब लाईट लगा था|कमरा के अन्दर प्रवेश करने पर अजीब सा महसूस होने लगा था|कुछ ही देर में एक लड़की ने दरबाजा खटखटाया और अंदर प्रवेश किया|लड़की के हाथ में एक ट्रे था जिसमे तेल और क्रीम रखा था|वह बोली हाय सर! कपडे चेंज कर लीजिए|उस लड़की का कहना था कि सारे कपडे उतार दीजिए और निर्वस्त्र हो जाइए|लड़की ने एक अन्डर वीयर दिया जिसे पहनने को कहा|वह अन्डर वीयर बिळकुल पारदर्शी था|लड़की के बताए अनुसार अपने कपडे उतार कर वन टाइम यूज वाला अन्डर वीयर पहन लिया|इसके बाद मसाज के नाम पर इधर-उधर हाथ फेरने लगी|मेरा मन ऐसा मोड़ दिया कि उसके सामने बिल्कुल बेवस हो गए|मेरी मनोस्थिति पढ़कर लड़की ने स्पा के अन्दर का रेट बताने लगी|मैं थोडा सहमकर  बोला कि मसाज के अलावे और क्या होता है ,मैं तो पहली वार यहाँ आया हूँ|लड़की बोली वो तो हो जाएगा सर|यहाँ और एक्स्ट्रा भी होता है|मैंने पूछा और एक्स्ट्रा क्या होता है|एक्स्ट्रा का मतलब समझा नहीं|लड़की बोली देखिए सर अगर फुल सर्विस चाहिए तो 3000/रूपये और बी-टू-बी लेंगे तो 2000/ रूपये और अग़र जॉब चाहिए तो मात्र 1000/ रूपये में होगा|फुल सर्विस मतलब सेक्स टचिंग,बी-टू-बी मतलब बॉडी-टू-बॉडी टच यानि बॉडी को आप कहीं भी सिर्फ टच कर सकते हैं और हैण्ड जॉब मतलब केबल मास्टर बेट होता है|यही सब व्यवस्था स्पा सेंटर पर होती है जिसके आड़ में जिस्म फरोशी का धंधा धड़ल्ले से चलता है|इस खेल में ज्यादातर हाई प्रोफाइल की लडकियां या महिलाएं शामिल रहती है|हालाँकि सभी स्पा सेंटर में इस तरह का धंधा नहीं होता है ,लेकिन मामले पर गौर करें तो 80 फीसदी स्पा सेंटर में जिस्म फरोशी का कारोबार चलता है|  

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4.5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

4.5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x