THURSDAY,SEPTEMBER,01,2022/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
JAMUI/RASHTRA VIHAR LIVE NEWS: आर्थिक उन्नयन के लिए महिलाओं की भागीदारी आवश्यक है|जब तक महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा नहीं लेगी तब तक समृद्धि की कल्पना नहीं की जा सकती है ,और यह सब स्वरोजगार से संभव है|उक्त बातें जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक जमुई के मिथिलेश कुमार ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर सेटी) जमुई के तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण सत्र का समापन के मौके पर बुधवार को कही|उन्होंने कहा कि बकरी पालन गरीबों के लिए उत्तम रोजगार है|इस रोजगार को छोटी पूंजी से शुरू की जा सकती है|बकरी पालन के लिए बहुत जयादा भूमि की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है|
LDM ने कहा कि वृहद पैमाने पर बकरी पालन रोजगार करने से अधिक आमदनी हो सकती है|उन्होंने बकरियों का नस्ल,खान-पान,रख-रखाव के बारे में विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता पर जोर दिया|विदित हो कि आर सेटी जमुई में जीविका महिलाओं को 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण दिया जा रहा था जिसका समापन बुधवार को विधिवत रूप से किया गया|सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया गया|प्रशिक्षण में जमुई के विभिन्न प्रखंडों से 33 महिला और 2 पुरुष शामिल हुए|मौके पर जीविका रोजगार प्रबंधक अमित कुमार ,कार्यक्रम समन्वयक मिथिलेश कुमार,राजेश रौशन,कार्यालय सहायक मृत्युंजय कुमार,राकेश कुमार कर्मचारी घनश्याम कुमार सिंह के अलावे प्रतिभागियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे|