MONDAY,SEPTEMBER,05,2022/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
JAMUI/RASHTRA VIHAR LIVE NEWS:शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के झाझा 10+2 विद्यालय प्रांगन में सोमवार को बृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया|इस अवसर पर SBI झाझा के चीफ मैनेजर शिव कुमार सहायक प्रबंधक प्रकाश कुमार गुप्ता विद्यालय के प्रधान शिक्षक गणेश प्रसाद के कर कमलों द्वारा बृक्ष लगाया गया|
झाझा के चितोचक उच्च विद्यालय के प्रांगन में नीम और आम के दर्जनों पेड़ लगाए गए|कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया|आयोजित कार्यक्रम के मौके पर चीफ मैनेजर शिव कुमार ने कहा कि शिक्षक की हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है|माता-पिता के बाद शिक्षक ही हमारे भविष्य को संवारते हैं|शिक्षक दिवस हमारे जीवन में शिक्षकों द्वारा निभाई जाने वाली उल्लेखनीय भूमिका को महत्त्व देने और सम्मान देने के लिए एक वार्षिक उत्सव है जिसे हम सभी लोग उन्हें स्मरण करते हैं|उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की सच्ची संपत्ति है|वह जनमत के नायक और राष्ट्र के उन्नायक हैं|गुरु पूजने की पारम्परा वर्षों से चली आ रही है|भगवान् श्रीराम और श्रीकृष्ण ने भी गुरु बनाकर गुरु का मान बढाया है|इसमें कोई संदेह नहीं कि गुरु की महिमा आदिकाल से लेकर वर्तमान काल तक और आगे भी यथावत रहेगी||कार्क्रम के मौके पर अन्य लोंगों ने भी अपनी –अपनी बात रखी|इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिका समेत बच्चे/बच्चियां उपस्थित थे|