SUNDAY,SEPTEMBER,04,2022/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
JAMUI,KHAIRA/RASHTRA VIHAR LIVE NEWS: रविवार को तड़के 3.00 अपराहन गिद्धेश्वर जंगल में गरही पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया|हेलमेट से लेकर आवश्यक कागजातों की जाँच की गई|जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सभी पुलिस कर्मी मुस्तैद दिखे| खबर मिलने तक मौके पर उपस्थित एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 25 वाहन को चेक किया गया जिसमे एक मोटर साईकिल का चालान काटा गया| सभी से 1000/रूपये जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया|शाम 6 बजे तक चेकिंग चलाने की बात बताई गई|मोटर साइकिल चालक को पुलिस चेकिंग की भनक लगते ही इधर-उधर के रास्ते से निकलते बने, कई तो बीच रास्ते से ही अपना मोटर साइकिल लौटा लिया|