THURSDAY,SEPTEMBER,29,2022/BEAKING NEWS
JAMUI/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: यह कहानी फ़िल्मी से कम दिलचस्प नहीं है|कहा जाता है कि प्यार जब परवान चढ़ता है तो व्यक्ति को अच्छा और बुरा का ज्ञान नहीं रहता है|वह वही कर बैठता है जो उसके दिल कहता है| आज हम एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी दांग रह जाएंगे|एक शादी-सुदा महिला ने देवर संग शादी रचाई और 6 माह तक पति-पत्नी की तरह जीवन बिताई|जब मन भरा तो पति यानि देवर छोड़ कर फरार हो गई|पीड़ित पति ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया|यह सारी घटना फ़िल्मी स्टाइल में घटी दिखाई दे रहीं है|यह घटना जमुई जिला के खैरा प्रखंड अंतर्गत जोरबाहा धर्मपुर की है|उक्त गाँव के निवासी मो० आरिफ खान ने खैरा थाना में एक आवेदन देकर अपनी पत्नी रेहाना खातून के ऊपर उसे छोड़कर भाग जाने का आरोप लगाया है|कहा कि आरिफ खान और उसके चचेरा भाई जयपुर में मजदूरी करता था|भाई की पत्नी साथ थी|उन दोनों को 2 बच्चे भी है|रेहाना खातून रिश्ते में आरिफ खान को भावी लगती थी|जयपुर में ही अपनी भावी के साथ आरिफ खान को प्रेम हो गया था|उन दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था|जब आरिफ खान के चहेरे भाई को यह सब पता चला तो अपनी पत्नी रेहाना खातून के साथ मार-पीट करने लगा|इतना के बावजूद भी दोनों एक दूसरे से अलग नहीं हुआ|मामला काफी गंभीर हो जाने पर आरिफ खान जयपुर से अपने गाँव जोरबाहा धर्मपुर लौट आया|फिर भी दोनों के बीच टेलीफोनिक बात होती रही|एक दिन अचानक रेहाना खातून अपने पति सुलेमान खान को छोड़कर जयपुर से अकेली अपने गाँव जोरबाहा धर्मपुर आ गई और अपने देवर आरिफ संग ब्याह रचा ली|उधर महिला के पूर्व पति सुलेमान के द्वारा शादी का काफी बिरोध किया गया|गाँव में पंचायत बुलाई गई|फिर दोनों को थाने में बुलाकर एक दूसरे को कबुल कराया गया|दोनों ने थाना में ही पञ्च के सामने पति-पत्नी के रूप में रहने का स्वीकार किया|आवेदन में जिक्र किया गया है कि दिनांक 29 मार्च 2022 को कोर्ट द्वारा एफिडेविट कर शादी की और थाना में पंचनामा कागज भी साक्ष्य के तौर पर दिया गया है|शादी के बाद पति आरिफ खान और पत्नी रेहाना खातून अच्छे से गुजर-बसर कर रहे थे|दोनों के बीच किसी प्रकार का कोई विवाद भी नहीं हुआ|अचानक 25 सितम्बर 2022 को रात्रि में फरार हो गई|आरिफ से पूछे जाने पर बताया की वह 3 बजे रात्रि शौच के बहाने घर से निकली और फिर लौटकर नहीं आयी|काफी खोज बिन किया परन्तु उसका कोई पता नहीं चला|उन्होंने बताया कि कुछ रिश्तेदारों से सुचना मिली है कि वह पूर्व के पति सुलेमान खान के पास जयपुर चली गई है|इस बावत आरिफ खान ने न्याय के लिए खैरा थाना में आवेदन दिया है|