THURSDAY,SEPTEMBER,29,2022/BREAKING NEWS
JAMUI/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत ललदैया गाँव निवासी 50 वर्षीय मनोज पाण्डेय इन दिनों जीवन और मौत से जूझ रहा है|अब उन्हें जीने की लालसा नहीं रह गई है,क्योंकि अपंगता के कारण मनोज पाण्डेय का हाथ और पैर धीरे-धीरे काम करना बंद हो रहा|उन्हें सर्वाइकल की बीमारी बताया जाता है|वर्ष 2010 में मनोज पाण्डेय को पैर से यह बीमारी शुरू हुई और आज वह चलने –फिरने से लाचार होकर दिन –रात अपने बेड पर सोये –सोये दिन काट रहें है|इसकी जानकारी मिलने पर राष्ट्र विहार की टीम मनोज पाण्डेय के घर पहुँच कर स्थिति से अवगत हुई| देखा कि वह बेड पर अत्यंत दुखी मुद्रा में सोए हैं|उनसे बात करने पर बोले कि यह बीमारी मुझे धीरे-धीरे मौत के मुंह की ओर ले जा रहा है|पहले स्वास्थ्य थे|पूजा-पाठ कराते थे जिससे घर का खर्चा चलता था|उन्होंने बताया कि उन्हें 2 बेटे हैं|बड़े बेटे बाहर में रहता है|वह अपने परिवार का भरण-पोषण किसी तरह कर रहा है|छोटा बेटा ट्यूशन पढ़ाकर घर का कुछ खर्चा निकालता है जिससे दो जून की रोटी चलती है|पैसे के अभाव में मेरा समुचित इलाज नहीं हुआ जिसके कारण ऐसी दशा हुई है|पूछे जाने पर मनोज पाण्डेय ने बताया कि आज तक सरकारी चिकित्सा सेवा नहीं मिला है|मनोज पाण्डेय को जीने की लालसा है,परन्तु गरीबी के कारण वह समुचित इलाज कराने में असमर्थ है|उन्होंने कहा कि शौच आदि जाने के लिए दीवार के सहारे कुछ दूर जा पाते हैं|बोलते –बोलते मनोज की ऑंखें नम हो गई|उनकी आँखों में गरीबी और बेबसी स्पष्ट झलक रही थी|
खपडेल के छोटी सी झोपडी मनोज पाण्डेय का आशियाना है जिसमे पत्नी सहित गुजर-बसर कर रहे है|मनोज पाण्डेय का पूरा पता है –पिता स्व० द्वारिका पाण्डेय,ग्राम-ललदैया,वार्ड न०-09 ,पोस्ट –गादी बिशनपुर,थाना-खैरा,जिला –जमुई|अगर कुछ भी जानकारी लेनी हो तो उनका मोबाइल -9006018341 पर संपर्क कर सकते हैं|उन्हें आर्थिक और चिकित्सा सहायता की सख्त आवश्यकता है|