दशहरा मेला में मिठाई की दूकान लगाने वाले दुकानदारों के चेहरे पर छा गई उदासी,मेला घुमने वालों को भी सता रही है चिंता 

Spread the love
5
(1)

TUESDAY,OCTOBER,04,2022/BREAKING NEWS

JAMUI/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: मौसम विभाग की माने तो, पूर्व में ही अनुमान लगा लिया था कि दशहरा मेला का रंग फीका कर सकता है|क्योंकि जिस तरह मौसम का मिजाज बदल गया है उससे जाहिर है कि रिम-झिम वरिश के साथ मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभाना जताई गई थी|इसका मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव है|ऐसी स्थिति में मेला घुमने वालों की परेशानी बढ़ सकती है|ध्यान रहे अगर मौसम का मिजाज साफ़ हो और आसमान में बादल दिखाई नही दे तभी मेला का आनंद लेने घर से निकलें|खास कर युवाओं का मन कचोट रहा होगा|युवाओं को कई तरह की चिंताएं सता रही होगी|खासकर जिनकी नई-नई शादियाँ इस साल हुई होगी और दुलहन माइके में हो ,तो भला मेले में मिलने की मजा ही कुछ और होगा|जिन युवाओं को मेले में प्रेमिकाओं से मिलकर अपनी मन की बात करने की इच्छा संजोये होगा उनके लिए तो मौसम परेशानी का सबब बन बैठा है| जबकि मौसम विभाग का अनुमान है कि 5 अक्तूबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बूंदा-बूंदी वरिश हो सकती है|दशहरा के अष्टमी से ही मौसम का मिजाज बदल गया है और हल्की-हल्की वरिश भी रुक-रुक कर हो रही है|ऐसे में मेले में मिठाई लगाने वाले दूकानदारों के लिए परेशानी बढ़ गई है|जिन लोगों ने हजारों की पूंजी लगाकर महीनों से भाँती-भाँती की मिठाइयाँ तैयार कर लिया है और मेले में बिक्री करने की तैयारी थी|उनके लिए मौसम परेशानी खड़ा कर दिया है|उन लोगों को अपनी लागत पूंजी की चिंता सता रही है|

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x