THURSADY,OCTOBER,06,2022/BREAKING NEWS
NEWS DESK/JAMUI/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS :जमुई के किसान सूखे की मार से परेशान नजर आ रहे हैं|समय पर वारिश नहीं होंने से खरीफ फसल की बुआई नहीं हुई|कुछ किसानों के पास पटवन का साधन था वह कमोवेश धान की रोपाई कर सके|गरही जलाशय का पानी से कुछ किसान रोपाई किए|रोपाई के पश्चात बहुत दिनों तक पानी का आभाव रहा,क्योंकि डैम से पानी निकलना बंद हो गया था|
किसान निराश हो चुके थे|रुक-रूककर वारिश किसानों को उम्मीद जगाए रखी|जो किसान अपनी खेत में किसी तरह धान की रोपाई कर लिए उनके चेहरे पर चमक दिखाई दे रहा है .क्योंकि धान का फसल लहलहा रहा है|हाल के दिनों में भी डैम से पानी निकलना बंद हो गया था, जिससे किसानों के चेहरे पर उदासी छा गई थी|जबकि 2 अक्तूबर से लगातार रुक-रुककर वरिश होने से गरही डैम का जल स्तर में काफी इजाफा हुआ है|
आज यानि गुरूवार को राष्ट्र विहार की टीम गरही डैम की वर्तमान स्थिति से अवगत होने पहुंचे|देखा गया कि डैम में फ्लो लेवल से 12 फीट पानी ऊपर है|आउटलेट का फाटक बंद है|पानी का बहाव रुका है|मुख्य गेट के पास अभी भी लगभग 10 फीट पानी नीचे है|फाटक का निचे बिलकुल सुखा है|मुख्य फाटक के आस-पास नीचे की जमीन स्पष्ट दिखाई दे रही थी|डैम का पानी मटमैला दिखाई दे रहा था|मछुआरे अपना-अपना जाल लगाए हुए था|पर्यटन के लिए प्रसाशन द्वारा दिया गया नाव गरही डैम का शोभा बढ़ा रहा था|दूर-दूर से लोग गरही डैम को देखने पहुंचे थे|लोग तरह-तरह के कयासें लगा रहे थे|फाटका के ऑपरेटर गणेश पंडित से पूछे जाने पर बताया कि आउटलेट का फाटक खोलने का आदेश नहीं मिला है|जैसे ही आदेश मिलेगा ,फाटक को उठा दिया जाएगा जिससे पानी का बहाव शुरू हो जाएगा|आउटलेट के गड्ढों में कुछ लोगों को मछली पकड़ते देखा गया है|वे लोग पानी में डुबकियां लगा-लगाकर जाल से मछली पकड़ रहे थे|