प्रेमी ने प्रेमिका संग दशहरा मेला में ही शादी रचा ली,इसे कहते हैं भाग्यशाली,कहीं आपके हाथ का लड्डू फुट तो नहीं गया ?

Spread the love
5
(1)

FRIDAY,OCTOBER,07,2022/BREAKING NEWS

ENTERNAINMENT DESK/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: एक प्रेमी जोड़े ने फ़िल्मी स्टाइल में दशहरा मेला में ही प्रेमिका को सदा के लिए हम सफ़र बना लिया|मौसम ने उस प्रेमी जोड़े पर मेहरवानी की|क्योंकि रिम-झिम वरिश होने के कारण लड़की के घर का कोई सदस्य मेला देखने नहीं जा सके|प्रेमी से टेलीफोन पर बात करने के बाद प्रेमिका घर के किसी सदस्य को नहीं बताई और मेला देखने निकल गई|घर में लड़की को नहीं देखा, काफी देर होने के बाद लड़की का भाई मेला पहुँच कर सभी नजारा देख दंग रह गया|फिर आगे जो हुआ पढ़ें पूरी प्रेम कहानी| बिहार में प्रेमी संग घूमने निकली प्रेमिका पर उसके भाई की नजर पड़ गई|भाई को नागवार गुजरा, जिसके बाद भाई ने दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया| पुलिस वालों ने दोनों परिवार की रजामंदी से मंदिर में शादी करा दी| अजब प्रेम की ये गजब कहानी मोतिहारी जिले के मलाही थाना क्षेत्र की है| मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि दुर्गा मेले में प्रेमी और प्रेमिका एकसाथ हाथ पकड़कर घूम रहे थे| दुनिया से बेखबर दोनों मेले का जमकर लुफ्त उठा रहे थे| इस दौरान ढूंढते-ढूंढते दोनों को लड़की के भाई ने देख लिया|वह भाई उसके प्रेम के खिलाफ था|इसके बाद प्रेमिका के भाई ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया|पुलिस के समक्ष प्रेमी जोड़े ने अपनी प्रेम कहानी थानेदार को बताई, पुलिस को दोनों ने बताया कि वो एक-दूसरे से प्यार करते है और शादी करना चाहते हैं| लेकिन घरवाले उनके प्रेम के खिलाफ थे|यह कहानी यहीं तक नहीं रुकी|इसके बाद पुलिस लड़का-लड़की को बालिग देखकर दोनों परिवारों को बुलाकर थाना परिसर में ही पंचायत करवाया| जब दोनों परिवार में सहमति बन गई तो प्रेमी युगल की मंदिर में शादी करा दी| इसके बाद लड़की अपने पति के साथ ससुराल चली गई| प्रेमी का नाम राहुल, जबकि प्रेमिका का नाम कल्पना बताया जाता है|दरअसल राहुल की बहन की शादी कल्पना के गांव में हुई है| राहुल अक्सर अपनी बहन के यहां आता जाता था| कल्पना का घर उसकी बहन के ससुराल के बगल में था| यहीं दोनों की आखें चार हुई, फिर प्यार हुआ| दोनों छुप-छुपाकर मिलने लगे.लेकिन कहते हैं ना इश्क को लाख छुपाए लेकिन वह छुपता नहीं है|दोनों की प्रेम प्रसंग के बारे में लड़की के परिजनों को पता चल गया था| उसके बाद दोनों की शादी कराने की बात हुई, लेकिन राहुल के बड़े भाई ने इस रिश्ते को लेकर तैयार नहीं थे| जिसके वजह से दोनों की शादी नहीं हो पाई थी|परिवार की रजामंदी नहीं मिलने के बाद भी कल्पना और राहुल का मिलना-जुलना जारी रहा| दोनों फोन पर भी खूब बात करते थे|सोमवार रात को राहुल और कल्पना दुर्गा पूजा मेला घूमने निकले थे| तभी लड़की के भाई ने दोनों को साथ देख लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया| जिसके बाद पुलिस वालों ने दोनों परिवार की रजामंदी के बाद उनकी शादी करा दी|यह प्रेम कहानी फ़िल्मी सटाइल से कम नहीं है|इसी को कहते हैं जिनका भाग्य में जो लिखा होता है वह भागकर चला आता है और जो नहीं होता है ,काफी मेहनत के बाद भी हाथ नहीं लगता है|

अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपना वोट अवश्य दें |

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x