Monday,November,14,2022/local desk/breaking news
Jamui/Rashtra Vihar Live 24 News: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आज सोमवार को बाल दिवस के उपलक्ष में अनेक विधिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया|आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को शामिल किया गया|स्थानीय एसएस गर्ल्स हाई स्कूल, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल एवं मणिदीप अकादमी में बच्चों के लिए बाल सुलभ विधिक सेवाएं एवं उनके संरक्षण हेतु नालसा की योजना पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।न्यायिक अधिकारी गजेंद्र कुमार, प्रणव कुमार एवं नेहा त्रिपाठी और अमन पपनै द्वारा कार्यक्रम में उत्कृष्ट भागीदारी के लिए पुरस्कृत भी किया गया।
स्कूल असेंबली में प्राधिकार में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को इन सभी पदाधिकारियों के द्वारा बाल दिवस पर उनके स्कूल असेंबली में प्रशस्ति पत्र सर्टिफिकेट वितरित किया गया। पदाधिकारियों ने बच्चों से आह्वान किया कि वे लोग अपने अधिकारों से परिचित हो एवं अपने आस -पड़ोस में हो रहे अन्याय के खिलाफ प्रखर हों|
प्राधिकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार की विधिक सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें|जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के सचिव न्यायाधीश पवन कुमार ने भी स्थानीय बाल गृह में बच्चों के बीच जाकर बाल दिवस सेलिब्रेट किया। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों से बात की एवं दी जा रही शिक्षा सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। उन्होंने बच्चों द्वारा इस अवसर पर बनाई गई पेंटिंग का अवलोकन किया तथा कर्मियों के बच्चों की शिक्षा बिना रुके प्रदान करने के लिए निर्देशित भी किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर केक भी काटा तथा उन्हें बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।इस तरह के कार्यक्रम आयोजन होने से स्कूली बच्चों में काफी ख़ुशी देखी गई|बच्चों ने अधिकारीयों को ह्रदय से धन्यवाद दिया और अपने को गौरवान्वित महसूस किया|