Tuesday,November,15,2022/Business Desk/Breaking News
Business/Rashtra Vihar Live 24 News: अगर आप बकरी पालन वृहद पैमाने पर करने की सोच रहे है|अगर आपके पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है,तो अवश्य ही आप माला-माल हो सकते हैं|यह यथार्थ है कि स्वस्थ घर और अच्छा भोजन ,फिर दवा का क्या प्रयोजन जैसे शब्द बकरी पालन के लिए उपयुक्त है|आमतौर पर अन्य मवेशियों की अपेक्षा बकरियां कम बीमार पड़ती है|फिर बकरी की उचित चिकित्सा की ओर बकरी पालक कम ध्यान देते हैं,जो नहीं करना चाहिए|थोड़ी सी लापरवाही के कारण अपनी सारी पूंजी तक गवां देते हैं|बकरी पालन की समुचित जानकारी लेकर ही बकरी पालन शुरू करें तो बेहतर होगा|बकरियों की सामान्य बीमारियों के लक्ष्ण और उपचार के सम्बन्ध में मोटा-मोटी जानकारी से आप बकरियों को स्वस्थ रख सकते हैं|बकरियों में होने वाली बीमारी कुछ तो समय पर इलाज होने से ठीक हो जाती है ,परन्तु कुछ बीमारी जानलेवा होती है|उस बीमारी से बचाव के लिए समय-समय पर टीकाकरण कराना जरुरी होता है|कब और कैसे टीकाकरण कराना है इन सभी की जानकारी बकरी पालन प्रशिक्षण में दिया जाता है|बकरियों में मुख्यतः पीपीआर,खुरपका मुंहपका रोग,फ्लुरो निमोनिया(संक्रामक),निमोनिया,आंतरिक परजीवी रोग,पित्ती या गिल्लर,वाह्य कृमि आदि रोग लगते हैं, जिसे समय पर उपचार कर एक सफल बकरी पालक बन सकते हैं|राज्य सरकार गरीबों के हित में बकरी पालन को प्रोत्साहित करने के लिए योजना लागू की है जिस पर अनुदान भी देती है|अपने नजदीकी पशु चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क कर समुचित जानकारी ले सकते हैं|बकरी पालन की जानकारी जिले में आर सेटी और कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा दी जाती है|समय-समय पर आदिवासी समुदाय के लोगों को उत्तम नसल का बकरे कृषि विज्ञान केंद्र उपलब्ध कराता है|यह संस्थान बकरी पालन का प्रशिक्षण भी देती है|ऐसे तो बकरियों का नसल बहुत है|बेहतर लाभ के लिए ब्लैक बंगाल,बर्बरीक,जखराना,उस्मानाबदी,जमुनापरी बकरी पालन कर सकते हैं|अगर अभी किन्ही को अच्छे नस्ल की बकरी चाहिए तो हाजीपुर में सोनपुर मेला लगा है|वहां कई नस्ल की बकरियां उपलब्ध है|खरीद सकते हैं|अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो जरुर कमेन्ट कर बताएं|