शोभा यात्रा में शामिल हिन्दू समाज के लोग
Tuesday,November,15,2022/Local Desk/Breaking News
लक्ष्मीपुर.जमुई/Rashtra Vihar Live 24 News: जमुई के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत दुर्गा मंदिर से हिन्दू समाज को जागरूक करने को लेकर युवा समाजसेवी विक्रम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों बाइक के साथ शोभायात्रा मंगलवार को निकाली गई। यह शोभा यात्रा डोमाचक, हरला, रामपुर, काला, जिनहरा, सोनदीपि, दिग्घी, मंगरार, लत्ता, तेलियाडीह, पिडरौंन, पनोट, नवकडीह, मड़ैया, गौरा, केवली, केनुहत, मोहनपुर, मटिया होते हुए पांडो से पुनः वापस होते हुए गोड्डी, नजारी, ख़िरभोजना, दुवरातरी, साकल होते हुए वापस दुर्गा मंदिर प्रांगन में आकार समापन किया गया। लगभग 40 किलोमीटर का रोड शो में हजारों हिन्दू समाज के अनुआइयों ने भाग लिया| रोड शो की अध्यक्षता कर रहें विक्रम सिंह ने कहा यह बाईक रैली हिन्दू समाज को जागरूक करने के लिए निकाली गई है ताकि लक्ष्मीपुर प्रखंड के हिन्दू समाज में जागरूकता आये और लक्ष्मीपुर प्रखंड में जो धर्म परिवर्तन का खेल निरंतर चल रहा है वह समाप्त हो सके| रैली का मुख्य उद्देश्य लक्ष्मीपुर के हिन्दू समाज के लोगों को जगाना है,जिसने समाज के प्रति निरंकुश बनकर बैठा है| तेजी से बढ़ रहे धर्म परिवर्तन जो गरीब पिछड़े हिंदुओ को प्रलोभन देकर कराया जा रहा है ,उसे रोकना है|इस बाईक रैली के माध्यम से अधिक से अधिक हिंदुओ को संगठन से जोड़ने का आह्वाहन भी किया गया।इस तरह का आयोजन भविष्य में और भी किए जायेंगे इसके लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ता बनाने का संकल्प भी दिलाया गया।बाईक रैली में जमकर जय श्री राम के नारे लगाए गए,भारत माता की जय, वंदे मातरम, काशी, मथुरा को मुक्त कराने को लेकर भी नारे लगाए गए।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रवीन कुमार, बिट्टू कुमार, बिक्रम कुमार, संदीप कुमार, अनिकेत कुमार, अंकित कुमार, नवीन कुमार, शिवम कुमार, मंजीत कुमार, आकाश, कुमार, मनीष कुमार, पवन कुमार, आशिक कुमार, चंदन कुमार, दीपक कुमार, सागर कुमार, सौरभ कुमार, सूरज कुमार, हनी अमन, अभिराज कुमार, रौशन कुमार, छोटू कुमार,नुनु जी, कनोज कुमार, विवेक कुमार, रूपेश कुमार, अजय मंडल के अलावे सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया|