FRIDAY,DECEMBER,16,2022/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
खैरा/जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:प्रखंड के बिशनपुर पंचायत स्थित केतारीबांक गाँव में अतिक्रमण के खिलाफ अंचलाधिकारी के नेतृत्व में बुलडोजर चलाया गया।CO के साथ पुलिस बल तैनात था,जिसमे महिला पुलिस कर्मी शामिल थी।
अतिक्रमण हटाते CO के साथ पुलिस बल
परिवाद की अनन्य संख्या-537110305082200812/1A में पारित आदेश के आलोक में अंचलाधिकारी रामू उरांव ने दल बल के साथ पहुंचकर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से निर्मित मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया।पूछे जाने पर CO रामू उरांव ने बताया कि कोर्ट द्वारा दो बार अतिक्रमण हटाने का नोटिश जारी किया गया था,परंतु अतिक्रमणकारी नरेश ठाकुर पिता लथरु ठाकुर ने अमल नही किया।कोर्ट द्वारा जारी आदेश का अनुपालन करते हुए आज शुक्रवार को अवैध रूप से निर्मित मकान को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है।बताया जाता है कि केतारीबांक गांव में सरकारी जमीन पर वर्षों से नरेश ठाकुर अवैध रूप से मकान बनाकर रह रहा था,जिससे आम लोगों को आवाजाही में बहुत परेशानी होती थी।इसी बावत अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में परिवाद पत्र दायर किया गया।दायर परिवाद में मौजा बिशनपुर के थाना संख्या 272,खाता 183,खेसरा 1233,रकबा 0.95 डी0 के अंश भाग 0.02 डी0 पर सरकारी जमीन को अतिक्रमण किए जाने सम्बन्धी शिकायत की गई।इसके आलोक में कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए CO खैरा को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश निर्गत किया गया।कोर्ट द्वारा जारी आदेश के आलोक में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण भूमि को मुक्त करा दिया गया।