Saturday,December,24,2022/Online Desk/Breaking News
Online Desk/RASHTRA VIHAR ;LIVE 24 NEWS:सदी के महानायक बच्चन परिवार में एक बार फिर किलकारियों से आँगन गुलजार होगा|अमिताभ बच्चन दो बच्चों का दादा बन गए|ऐश्वर्या रॉय दो बच्चों की माँ बन गई है| आराध्या को नन्हे भाई का जन्म हो गया है| परिवार में खुशी का माहौल छा गया है। बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन कितने बड़े सितारे हैं इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं| समाज में उनकी कितनी इज्जत है, कितना सम्मान है, इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है| वहीं अभिनेता ने अपने बॉलीवुड के करियर में दमखम दिखाया है। अमिताभ को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनको दर्शक भी काफी बेताब रहते थे| उस समय सभी लोग अमिताभ बच्चन के इतने फैंस हुआ करते थे कि वह अपनी फेवरेट स्टार का ही लुक कॉपी किया कर लेते हैं, और उनकी तरह बनने की कोशिश करते थे| वही फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ एक हादसा भी हो गया था लेकिन उसके बाद भी वह खड़े हुए और लोगों के बीच निखरते चले गए। अमिताभ बच्चन के दूसरी बार दादा बनने की ख़ुशी ना सिर्फ बच्चन परिवार को है बल्कि उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्तों को भी हो रही है।परिवार में खुशी का माहौल बच्चन परिवार में नन्हे मेहमान ने लिया जन्म ऐसे में आज के समय में बच्चन परिवार एक दौलतमंद परिवार माना जाता है और शाहरुख खान के बाद शायद बच्चन परिवार ही एक ऐसा परिवार है जो सबसे ज्यादा रहीस परिवार है। आज के समय में उन्हें किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है और वह अपनी जिंदगी को काफी शानो शौकत से जी रहे हैं।
अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की शादी बॉलीवुड की विश्व सुंदरी कही जाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन से हुई| यह तो हर कोई जानता है कि उनकी एक प्यारी सी बेटी भी है जिनका नाम आराध्या बच्चन है! वही आराध्या बच्चन पूरे परिवार की लाडली भी मानी जाती हैं लेकिन अब हाल ही में खबर ऐसी भी सामने आ रही है कि बच्चन परिवार के घर में एक नन्हे मेहमान ने भी जन्म ले लिया है तो आइए जानते हैं उनके बारे में। बता दें, अमिताभ और अजिताभ एक साथ कैमरे के सामने कम ही देखने को मिलते हैं। दोनों भाई अपने अपने काम में व्यस्त रहते हैं, लेकिन इन दोनों भाइयों का रिश्ता बहुत मजबूत है और हमेशा मुश्किल में एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। कमाई के मामले में अजिताभ बड़े भाई अमिताभ को भी मात देते हैं और लंदन में उनके कई शानदार बंगले है।लेकिन अजिताभ का भी एक प्यारा सा परिवार है। उनकी प्यारी सी बेटी है जिनका नाम नैना बच्चन है और नैना बच्चन की शादी कुणाल कपूर के साथ हुई है और इन दोनों के ही एक संतान हुई है। ऐसे में नैना बच्चन ने एक बेटे को जन्म दिया है और इस खबर से हर कोई काफी खुश हैं पूरे बच्चन परिवार में खुशियों की लहर दौड़ रही है और सभी इनके बच्चों को काफी प्यार दे रहे हैं। वही आराध्या भी अपनी बुआ के काफी करीब मानी जाती है और उनको उनका छोटा भाई मिल जाने से वह भी काफी खुश है।नन्हे मेहमान का जन्म होने से परिवार में ख़ुशी का माहौल बना है|
input vaitul samachar