TUESDAY,21 MARCH,2023/STATE DESK /BREAKING NEWS
पटना से ब्यूरो रिपोर्ट
PATNA /RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:आज इन्तजार की घडी ख़त्म हो गई|इस बार बेटियों ने मारी बाजी| बिहार बोर्ड का इंटरमीडिएट वर्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट मंगलवार को घोषित होते ही परीक्षार्थियों के मन उत्साह से भर उठा| बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी किया है।इंटरमीडिएट साइंस में खगड़िया जिले की आयुषी नंदन ने बिहार टॉप किया है। आयुषी को 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वहीं सेंकेंड टॉपर नालन्दा जिले के हिमांशु व औरंगाबाद जिले के शुभम चौरसिया रहे। हिमांशु व शुभम को 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं सारण जिले की आदिति कुमारी को राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। आदिति को 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।वहीं आर्ट्स विषय में पूर्णिया जिले के मोहद्देस 95 प्रतिशत अंकों के साथ बिहार टॉपर बनीं। वहीं पूर्णिया जिले की ही कुमारी प्रज्ञा 94 प्रतिशत अंक के साथ राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। नालन्दा के सौरभ कुमार 93.8 प्रतिशत अंक के साथ राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।इंटरमीडिएट कॉमर्स में औरंगाबाद जिले के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज की सौम्य शर्मा व रजनीश कुमार पाठक 475 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से बिहार टॉपर रहे। वहीं सीतामढ़ी की भूमि कुमारी, औरंगाबाद की तनुजा सिंह व गया कि कोमल कुमारी 474 अंक प्राप्त कर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया। खगड़िया की पायल व पटना की सृष्टि कुमारी 472 अंक प्राप्त कर राज्य में तीसरे स्थान पर रहे।बता दें कि मंगलवार दोपहर 2 बजे बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर ने इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी किया। 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक हुई बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षा में इस बार में इस बार 13 लाख 4 हजार 586 विद्यार्थी शामिल हुए थे। ऐसे में परीक्षा समाप्त होने के 38वें दिन परीक्षा परिणाम जारी हुआ है।24 फरवरी से 123 केंद्रों इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों की जांच हुई थी। तो इस हिसाब से मात्र 26 दिनों के बाद ही परीक्षा का परिणाम आ गया है।
इस साल 83.7 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं। लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।इस बार बिहार बोर्ड ने विद्यार्थियों का भविष्य को देखते हुए परीक्षा परिणाम की घोषणा जल्द ही कर दिया|परीक्षा परिणाम निकलते ही विद्यार्थी अपने-अपने परिणाम देखने के लिए उतावले हो रहे हैं|