SUNDAY,19,MARCH,2023/LOCAL DESK BREAKING NEWS
JAMUI DESK/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: आम नागरिकों को सुविधा के लिए समय-समय पर नलसा के सहयोग से विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम जागरूक किया जाता है जिससे सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विधिक सहायता मिल सके. इसी कड़ी में जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत धरवा मरैया गाँव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रविवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मूवी के तत्वाधान में किया गया जिसमें नालसा के आपदा पीड़ित व्यक्तियों हेतु विधिक सेवा विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता नरेंद्र कुमार सिन्हा तथा पारा विधिक सेवक विजय कुमार मिश्रा द्वारा आयोजित की गई। कार्यक्रम में गाँव के सरपंच अनिल कुमार और मरैया वार्ड सदस्य मुकेश कुमार के अतिरिक्त कई ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम में लोगों को प्राधिकार के द्वारा आम जनों के विधिक सहायता हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता सरकारी योजनाओं के लाभ लोगों को मिले इसके उन्हें प्रेरित कर जागरूक किया गया। पैनल अधिवक्ता ने लोगों से आह्वान किया कि महिला एवं बच्चों तथा उनके परिजनों के लिए निशुल्क विधिक सेवाएं प्राधिकार के द्वारा प्रदान की जाती है। आप अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु विधिक सेवा केंद्र या कार्यालय के फ्रंट ऑफिस से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।यह योजना आम नागरिकों के लिए लाभकारी है.इस तरह के कार्यक्रम आयोजन से गाँव में ख़ुशी का माहौल है एवं प्राधिकार के अध्यक्ष एवं सचिव की कार्यशैली को जमकर सराहना कर रहे हैं.विधिक जागरूकता शिविर में स्थानीय गाँव के दर्जनों महिला एवं पुरुष शामिल हुए.