बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट में शेखपुरा के रुमान अशरफ बने टॉपर, औरंगाबाद की अनुपम व आरा की नम्रता बनीं सेकेंड टॉपर
पटना से ब्यूरो रिपोर्ट
FRIDAY,31,MARCH,2023/BREAKING NEWS
PATNA /RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS :दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है| बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने आज ऑनलाइन परीक्षा परिणाम जारी किया। परीक्षा में मो. रुमान अशरफ के रहनेवाले छात्र इस्लामिया हाई स्कूल, शेखपुरा पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।दूसरे नंबर पर भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रहीं। तीसरे स्थान पर नालंदा की संजु कुमारी, पश्चिमी चंपारण की भावना कुमारी और लखीसराय के जयानंदन कुमार पंडित वाजी मारी|इस बार टॉप-10 में कुल 69 स्टूडेंट शामिल हैं। इसमें 33 लड़कियां हैं। टॉपर मोहम्मद रुम्मान अशरफ को 97.8% (489) अंक मिले हैं। जबकि सेकंड टॉपर नम्रता और ज्ञानी अनुपमा को 97.2%(486) अंक मिले हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि 79 प्रतिशत छात्र सफल हुए है।टॉप 5 में 21 छात्र शामिल है|परीक्षा परिणाम की घोषणा होते ही परीक्षार्थी ओफिसियल बेवसाईट को लॉग इन अपने-अपने परिणाम देखने के लिए व्यस्त हैं|http://biharboardonline.bihar.gov.in/ या http://secondary.biharboardonline.com पर परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है|