MONDAY,03,APRIL,2023/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
सिकंदरा से ब्यूरो रिपोर्ट
SIKANDRA/JAMUI/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: अनियंत्रित ट्रेक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया|स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें अस्पताल ले जाया गया|रिपोर्ट के अनुसार महेश नारायण कुमार शर्मा मध्य विद्यालय लछुआड के शिक्षक हैं|सोमवार को विद्यालय जाने के क्रम में भोलो मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर आकर इनके मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया| उनके गंभीर हालत को देखकर स्थानीय लोगों ने टेंपो से इलाज के लिए सिकंदरा अस्पताल भेज दिया गया । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में इनकी गंभीर हालत को देखकर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। स्थिति को देखते हुए शिक्षक के परिजनों ने निजी डॉक्टर नीरज कुमार साह के यहां भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज चल रहा है|