सिकंदरा से अब्दुक रकीब आलम का रिपोर्ट
TUESDAY/04 /APRIL/2023/LOCAL DESK /BREAKING NEWS
SIKANDRA/JAMUI/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: भगवान महावीर के पावन भूमि लाछुआड में महावीर जयंती के शुभ अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। सिकंदरा से 5 किलोमीटर दूरी पर अवस्थित लछुआड जैन धर्मालंबियों के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्मस्थली है| मंगलवार को भगवान् महावीर की जयन्ती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भव्य समारोह का आयोजन किया गया। उक्त समारोह का आयोजन जिला प्रशासन के देख-रेख में किया गया| आयोजित समारोह के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए। उपस्थित छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपने कला का प्रदर्शन किया गया । मौके पर जैन धर्म के सुदूर इलाकों से आए हुए यात्रीगण जैन मंदिर के प्रबंधक सहित जिलाधिकारी जमुई , जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई सिकंदरा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, लछुआड मंदिर कमिटी के मैनेजर उपस्थित थे|चाक चौबंद सुरक्षा के लिए सिकंदरा के थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौजूद थे|इस मौके पर भूलो पंचायत के मुखिया के अलावे आस-पास के हजारों लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद उठा रहे थे|