THURSDAY,20,APRIL,,2023/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
सिकंदरा से अब्दुल रकीब आलम
SIKANDRA/JAMUI/RASHTRA VIHAR LIVEV 24 NEWS: ईद को लेकर भाईचारा एवं शांति बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक थाना परिसर सिकंदरा में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता सिकंदरा प्रखंड के सीईओ कृष्ण कुमार सौरभ ने की। थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने ईद त्यौहार के अवसर पर शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण के माहौल में मनाने की अपील की । उन्होंने क्षेत्र का जायजा लेते हुए कहा कि निर्धारित समय पर ईद का नमाज़ निर्धारित जगह एवं मस्जिदों में अदा की जाएगी। ईद में कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए मस्जिदों एवं निर्धारित स्थल को चिन्हित कर पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।मौके पर मुख्य वार्ड पार्षद चंद्रशेखर सिंह, उप प्रमुख नय्यर खान, सुरेंद्र पंडित ,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ,पूर्व मुखिया चुन्नी यादव, सरपंच केदार सिंह, महादेव सिमरिया मुखिया विनोद यादव, सरपंच माजिद शाह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।