SATURDAY,22,APRIL,2023/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
सिकंदरा से अब्दुल रकीब आलम की रिपोर्ट
नमाज अदा करते रोजेदार एवं अन्य
सिकंदरा/जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:रमजान की आखिरी शाम जब खुबसूरत चाँद का दीदार आसमान में होता है ,तो मान लिया जाता है अगले दिन ईद(EID) है इद खुशियों का त्यौहार है और खुशियाँ बांटने से ही बढती है|ईद सही मायने में हमें एक साथ खुशियाँ मनाने का मौका देती है और इन्शान के बीच भाईचारे की भावना को बढाते हुए इंसानियत को जिन्दा रखने की कोशिश करती है|इस्लाम में ईद को सबसे ख़ुशी का दिन माना गया है|ईद मुश्लिम समुदाय द्वारा मनाए जाने वाला सबसे प्रसिद्द त्यौहार है|ईद के मौके पर सिकंदरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में हर्ष उल्लास के साथ ईद मनाया गया। सिकंदरा के विभिन्न गांव खैरडीह 7:20 एवं 7:30 बजे नमाज अदा की गई । वही सिकंदरा , सबलबीघा, लछुआर,बलुआडीह, महादेव सिमरिया, मिर्जागंज मरकामा जखड़ा 7:00 से 8:00 बीच ईद का नमाज अदा की गई।मुसलमानो का का सबसे बड़ा त्यौहार ईद माहे रमज़ान के खत्म के ठीक पहले दिन चांद देखकर मनाया जाता है।खैरडीह के इमाम ने आवाम से खिताब करते हुए कहा की ईद शांति और भाईचारे का त्यौहार है। इस त्यौहार में सभी लोग आपसी मतभेद को भुलाकर गले मिलते हुए एक दूसरे को भाईचारे का पैगाम देते हैं। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने अपने गांव, इलाके,राज्य के साथ-साथ पूरे देश और मुल्क में शांति और भाईचारा का माहौल बना रहे अल्लाह से दुआ किए,जिससे समाज में शान्ति,सद्भाव एवं भाईचारे का माहौल हमेशा कायम रहे ,साथ ही लोगों के बीच स्वच्छ और सुन्दर पैगाम जाए|