Friday,28,April,2023/Local Desk/Breaking News
सिकंदरा से अब्दुल रकीब आलम की रिपोर्ट
सिकंदरा/जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:सिकंदरा प्रखंड के गोखुला ग्राम
में ठाकुरबारी के पास आज शुक्रवार को गोलीबारी में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । गोखुला जो ग्राम पंचायत गोखुला- फतेहपुर का मुख्यालय है| सरकारी जमीन में पंचायत भवन बनाने को लेकर दो गुटों के बीच करीब दो दर्जन गोलीबारी की गई। मंदिर के प्रसाद लाने गई महिला को अचानक हाथ में गोली लग गई। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। उनके परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई लाया गया । जहाँ प्राथमिक उपचार करने के पश्चात बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीण सिकंदरा नवादा मुख पथ को जाम कर दिया । थाना अध्यक्ष विजय कुमार के द्वारा मामला को समझा-बुझाकर हल करने एवं जाम तोड़ाने का प्रयास किया गया । लेकिन ग्रामीण डीएम और एसपी को स्थल तक पहुंचने की मांग करने की मांग कर रहे थे । ग्रामीणों का कहना था कि जब तक डीएम और एसपी साहब नहीं आते हैं, तब तक जाम को हटाया नहीं जा सकेगा ।स्थिति तनावपूर्ण है परन्तु नियंत्रण में है|शांति बनाए रखने के लिए पुलिस मुस्तैद है|