Friday,28,April,2023/Local Desk/Breaking News
JAMUI/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: आगामी 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत लगने जा रहा है|अगर आप किसी प्रकार के मामलों में न्यायालय के चक्कर काट रहे हैं तो यह सुनहरा अवसर है|जल्दी से कार्यालय से संपर्क कर लोक अदालत का लाभ उठा सकते हैं|इसी मामले को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के अध्यक्ष सह जिला जज धर्मेंद्र कुमार सिंह के द्वारा आज शुक्रवार को अपने प्रकोष्ठ में समस्त न्यायिक पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक बुलाई गई।
बैठक का उद्देश्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत जो दिनांक 13 मई 2023 को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित की जाएगी|इसके मद्दे नजर अब तक की गई सभी तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में प्राधिकार के सचिव पवन कुमार भी उपस्थित थे। समस्त न्यायिक दंडाधिकारी को चिन्हित वादों में फ्री सीटिंग और काउंसलिंग के माध्यम से सहमति करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। अब तक 65 से ज्यादा बाद प्री सेटिंग के माध्यम से सुलह कर लिए गए हैं जिन्हें लोक अदालत में शामिल किया जाएगा। DLSA अध्यक्ष के द्वारा समस्त न्यायिक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे ज्यादा से ज्यादा ऐसे मामलों को चिन्हित करें जो सुलह के माध्यम से समाप्त किए जा सकते हैं। पक्षकार को बुलाकर वादों के निष्पादन हेतु उन्हें प्रेरित करने का निर्देश अध्यक्ष के द्वारा दिया गया। कार्यालय को निर्देश दिया गया है कि वे चयनित वादों में पक्षकारों को नोटिस करें। पुलिस अधीक्षक को नोटिस के तमिला हेतु पत्र निर्गत किया गया है। ज्ञातव्य हो लोक अदालत की नोटिस स्थानीय थाना के माध्यम से पक्षकारों को भेजा जा रहा है।