SUNDAY,30,APRIL,2023/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
गिधौर/JAMUI DESK/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर हेल्थ केयर फाउंडेशन के द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए डा० सिन्हाज को शनिवार को सम्मानित किया गया|संगठन के द्वारा यह कार्यक्रम हर वर्ष अप्रैल माह के आखिरी शनिवार को मनाया जाता है| विश्व पशु चिकित्सा दिवस प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के वैक्सिनेटर व पशु मित्र कुंदन कुमार को सम्मानित किया गया|पशु क्रूरता को रोकने के लिए जागरूक करना डा० सिन्हाज का मुख्य उद्देश्य है|इस आशय की चर्चा सुशांत ने की|उन्होंने उनकी कार्यकुशलता की सरहनी भी किया|किसी विशेष दिन को मनाने के पीछे कुछ खास उद्देश्य होता है, ठीक उसी प्रकार हर वर्ष अप्रैल माह के आखिरी शनिवार को विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया जाता है। 29 अप्रैल को विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर गिद्धौर स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के वैक्सिनेटर व पशु मित्र कुंदन कुमार को डॉ. सिन्हाज हेल्थकेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन के सीईओ सुशांत साईं सुंदरम ने सम्मानित किया।सुशांत ने कहा कि विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाने का उद्देश्य पशु स्वास्थ्य देखभाल और पशु क्रूरता को रोकने के लिए कदम उठाने के बारे में जागरूकता फैलाना है। यह दिन पालतू जानवरों की देखभाल से संबंधित जानकारियों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए भी है। गिद्धौर के प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के चिकित्सक, वैक्सिनेटर व पशु मित्र द्वारा क्षेत्र के पशुओं के देखभाल के लिए अनवरत सेवा जारी है जो सराहनीय है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि इनका समुचित सम्मान करें।प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के वैक्सिनेटर व पशु मित्र कुंदन कुमार ने बताया कि वर्ष 2001 में विश्व पशु चिकित्सा संघ ने अप्रैल के अंतिम शनिवार को विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाने का निर्णय लिया। तब से हर वर्ष यह मनाया जा रहा है। डॉ. सिन्हाज हेल्थकेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा चयन कर हमारा सम्मान किया गया.इस कार्य से मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ|