SUNDAY ,07,MAY,2023/ONLINE DESK/BREAKING NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट
दिल्ली/ONLINE NATIONAL DESK/ RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:मिर्जा ग़ालिब का यह सैर-मोहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का,उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले|दूसरा फैज अहमद ने उसी अंदाज में लिखा है –और क्या देखने को बाकी है आप से दिल लगा के देख लिया|कहते हैं इश्क जब परवान चढ़ता है तो इन्शान को हर जगह उसकी दिलरुबा ही दीखता है|तो आइए हाल ही में एक खौफनाक घटना की ओर ले चलते है जिसे सुनकर आप भी एक बार सोचने लगेंगे|यह घटना है बीते 03 मई की,मध्यप्रदेश कीआरोपी विजय बहादुर प्रजापति हटा गांव का निवासी है, वह मजदूरी का काम करता है. रोज की तरह रात में जब बहादुर प्रजापति अपने घर आया तो उसने अपनी आंखों से जो देखा उसे देखकर बौखला गया|उसने जो कदम उठाया वह देखकर हर इश्कबाज को सावधान करता है| मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में अवैध संबंध के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को नर्सरी के पास एक खेत मे फेंक दिया गया|घटना सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के ग्राम हटा की है| सरई पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया |
पुलिस के मुताबिक आरोपी विजय बहादुर प्रजापति हटा गांव का निवासी है, वह मजदूरी का काम करता है| रोज की तरह रात में जब बहादुर प्रजापति अपने घर आया तो उसने अपनी आंखों से जो देखा उसे देखकर बौखला गया| उसकी पत्नी नीता प्रजापति किसी गैर मर्द की बाहों में प्रेम लीला कर रही थी| यह मंजर देखकर प्रजापति का खून खौल गया| पहले उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की सोची लेकिन बाद में दोनों पति-पत्नी ने 38 वर्षीय रमेश पनिका की ही गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को घर से कुछ दूरी पर स्थित एक नर्सरी के समीप खेत मे फेंक आया|मृतक रमेश पनिका आरोपी पति-पत्नी के पड़ोस में ही रहता था और नीता प्रतापति से उसके अवैध संबंध थे| चोरीछिपे वह बहादुर प्रजापति की बीबी से मिलता था| 3 मई की रात वह अपनी प्रेमिका नीता प्रजापति से मिलने उसके घर पहुंच गया| इसी बीच नीता का पति अपना काम खत्म कर जल्दी घर वापस आ गया और उसने अपनी पत्नी को रमेश की बाहों में देख लिया| यह देखकर उसने अपना आपा खो दिया और रमेश की हत्या कर दी| वहीं इस मामले में सिंगरौली अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया कि अवैध संबंध की वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया| फिलहाल इस वारदात को अंजाम देने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है|इसकी चर्चा गाँव में आग की तरह फ़ैल गई है|बताया जाता है कि नीता के साथ रमेश का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था|इसकी भनक उसके पति विजय बहादुर प्रजापति को लग गई थी|3 मई को मौके पर दोनों को प्रेम की अटखेलियाँ करते पकड़ लिया और खौफनाक घटना का अंजाम दे बैठा|