SUNDAY,07,MAY,2023/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
जमुई कोर्ट/RASHTYRA VIHAR LIVE 24 NEWS: जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में आज रविवार को जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सेवा गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय नालसा की बच्चों के लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं कार्यक्रम योजना थी। जागरूकता शिविर का आयोजन पैनल अधिवक्ता प्रवीण कुमार सिंह तथा पारा विधिक सेवक महाराणा प्रताप के द्वारा सेवाग्राम की पंचायत भवन में किया गया। आम जनों को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता प्रवीण कुमार सिंह ने बच्चों के विषय में कानून के बारे में लोगों को जागरूक किया। जिसमें बाल श्रम उन्मूलन बाल विवाह शिक्षा का अधिकार तथा जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
पोक्सो अधिनियम तथा इससे जुड़ी पीड़ित प्रतिकार योजना के बारे में भी लोगों को विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधि ग्राम पंचायत के मुखिया एवं सरपंच उपस्थित होकर सहयोग किया|मौके पर गाँव के प्रबुद्ध लोगों ने भी भाग लिया|